उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोसी-दाबका में खनकेंगे फावड़े-बेलचे, 1 अक्टूबर से शुरू होगा खनन - कोसी नदी

रामनगर की कोसी और दाबका नदियों में उप खनिज खनन का कार्य भारत सरकार की शर्तों के बाद 1 अक्टूबर से शुरू हो सकता है. जिला खनन समिति की बैठक में उपखनिज खनन शुरू करने को लेकर सहमति बनी है. जिसके बाद से विभाग तैयारियों में जुट गया है.

ramnagar
रामनगर में 1 अक्टूबर से शुरू होगा खनन

By

Published : Sep 23, 2020, 11:34 AM IST

Updated : Sep 23, 2020, 5:04 PM IST

रामनगर:वन प्रभाग तराई पश्चिमी दाबका और कोसी नदी को उपखनिज के लिए खोलने की तैयारियों में जुट गया है. इस विषय में जानकारी देते हुए वन प्रभाग तराई पश्चिमी के डीएफओ हिमांशु बागड़ी ने बताया कि दाबका और कोसी नदी में खनन कार्य भारत सरकार की अनुमति के बाद 1 अक्टूबर से चालू होने की संभावना है.

कोसी-दाबका में खनकेंगे फावड़े-बेलचे.

पढ़ें-डोईवाला: अवैध खनन को लेकर पुलिस-प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, कई वाहनों को किया सीज

वन प्रभाग तराई पश्चिमी के डीएफओ हिमांशु बागड़ी ने बताया कि इसके लिए 2 दिन पूर्व खनन जिला समिति की बैठक की गई थी. बैठक में निर्णय लिया गया कि 1 अक्टूबर से पहले एक बार नदी का संयुक्त सर्वे कर जांच की जाएगी.

डीएफओ ने बताया कि अगर कोसी नदी में पानी कम होता है तो कोशिश की जाएगी कि 1 अक्टूबर से खनन कार्य चालू कर दिया जाए. हिमांशु बागड़ी ने कहा कि इसके लिए जो भी सीमांकन का कार्य किया जाता है, वह भी अभी गतिमान है और बाकी जितनी क्वांटिटी इसमें निकलेगी तो उसका आकलन देहरादून से आई टीम करेगी.

Last Updated : Sep 23, 2020, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details