रामनगर:वन प्रभाग तराई पश्चिमी दाबका और कोसी नदी को उपखनिज के लिए खोलने की तैयारियों में जुट गया है. इस विषय में जानकारी देते हुए वन प्रभाग तराई पश्चिमी के डीएफओ हिमांशु बागड़ी ने बताया कि दाबका और कोसी नदी में खनन कार्य भारत सरकार की अनुमति के बाद 1 अक्टूबर से चालू होने की संभावना है.
कोसी-दाबका में खनकेंगे फावड़े-बेलचे. पढ़ें-डोईवाला: अवैध खनन को लेकर पुलिस-प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, कई वाहनों को किया सीज
वन प्रभाग तराई पश्चिमी के डीएफओ हिमांशु बागड़ी ने बताया कि इसके लिए 2 दिन पूर्व खनन जिला समिति की बैठक की गई थी. बैठक में निर्णय लिया गया कि 1 अक्टूबर से पहले एक बार नदी का संयुक्त सर्वे कर जांच की जाएगी.
डीएफओ ने बताया कि अगर कोसी नदी में पानी कम होता है तो कोशिश की जाएगी कि 1 अक्टूबर से खनन कार्य चालू कर दिया जाए. हिमांशु बागड़ी ने कहा कि इसके लिए जो भी सीमांकन का कार्य किया जाता है, वह भी अभी गतिमान है और बाकी जितनी क्वांटिटी इसमें निकलेगी तो उसका आकलन देहरादून से आई टीम करेगी.