हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रमोट करने की मांग को लेकर सरकार और उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने पुतला दहन कर सभी छात्रों को बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में प्रमोट करने की मांग उठाई.
छात्रों ने कॉलेज प्रशासन का भी घेराव कर मांग की है कि सभी प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रमोट कर दिया जाए, जिससे उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो. इस दौरान छात्रों ने महाविद्यालय के प्राचार्य को एक ज्ञापन भी दिया, जिसमें उन्होंने प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने की मांग उठाई.