उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: MBPG कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन, प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रमोट करने की मांग - छात्र संघ उपाध्यक्ष नीरज बिष्ट

एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रमोट करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि अगर छात्रों को प्रमोट नहीं किया गया तो छात्रों का साल खराब हो जाएगा और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को परेशानी होगी.

Haldwani Latest News
हल्द्वानी लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Sep 9, 2020, 2:28 PM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रमोट करने की मांग को लेकर सरकार और उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने पुतला दहन कर सभी छात्रों को बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में प्रमोट करने की मांग उठाई.

छात्रों ने की प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रमोट करने की मांग.

छात्रों ने कॉलेज प्रशासन का भी घेराव कर मांग की है कि सभी प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रमोट कर दिया जाए, जिससे उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो. इस दौरान छात्रों ने महाविद्यालय के प्राचार्य को एक ज्ञापन भी दिया, जिसमें उन्होंने प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने की मांग उठाई.

पढ़ें- बेरीनाग: 84 ग्राम पंचायतों के लिए खुशखबरी, अब ग्राम पंचायत अधिकारी से बनवा सकेंगे राशनकार्ड

उन्होंने कहा कि दूर-दूर से छात्र-छात्राएं हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में पढ़ाई के लिए आते हैं. बच्चे किराए पर रह कर पढ़ाई करते हैं. अगर उनको प्रमोट नहीं किया गया तो उनका पूरा साल खराब हो जाएगा. इसलिए उनको प्रमोट करने की मांग उठाई जा रही है. छात्रों ने साथ ही कहा कि सरकार ने अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details