उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

MBPG कॉलेज को मिला बेस्ट साइंस इंस्टीट्यूट का अवॉर्ड - MBPG College will get the award for Best Science Institute

11 जनवरी को एमबीपीजी कॉलेज को बेस्ट साइंस इंस्टीट्यूट का अवॉर्ड मिलेगा.

MBPG College get award for Best Science Institute
MBPG कॉलेज को मिला बेस्ट साइंस इंस्टीट्यूट का अवॉर्ड

By

Published : Jan 8, 2021, 9:10 PM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज को विज्ञान विषय की पढ़ाई में राज्य में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिलने जा रहा है. दिव्या गिरी हिमालय स्टेट एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2020 के तहत एमबीपीजी कॉलेज का अवॉर्ड के लिए चयन किया गया है. 11 जनवरी को देहरादून में कॉलेज को प्रशस्ति-पत्र और पुरस्कार मिलेगा.

ये भी पढे़ं :मजदूरों का 100 करोड़ दबाए बैठा वित्त विभाग, कैमरे के सामने छलका श्रम मंत्री का दर्द
एमबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीआर पंत ने बताया कि तीसरे दिव्य हिमगिरी हिमालय स्टेट एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2020 के लिए बेस्ट हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट इन साइंस की श्रेणी में कॉलेज का चयन किया गया है. उन्होंने बताया कि अवॉर्ड के लिए राज्य के सरकारी कॉलेजों से आवेदन मांगे गए थे. जिसमें एमबीपीजी कॉलेज का चयन किया गया है.

ये भी पढ़ें:कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

प्राचार्य ने बताया कि अवॉर्ड 11 जनवरी को देहरादून में एक सम्मान समारोह में मिलेगा. जिसमें प्रशस्ति-पत्र और पुरस्कार शामिल है. प्राचार्य ने बताया कि प्राध्यापकों, विद्यार्थियों, शोधार्थियों, स्टाफ की मेहनत की वजह से कॉलेज को पुरस्कार मिला है. सभी बधाई के पात्र हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details