उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जलभराव के कारण घरों में घुसा नालियों का पानी, स्थानीय लोगों ने फूंका मेयर का पुतला - घरों में घुसा नालियों का पानी

बारिश के कारण जगह जगह जलभराव होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण स्थानीय लोगों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मेयर का पुतला फूंक दिया. साथ ही विरोध प्रदर्शन किया.

स्थानीय लोगों ने फूंका मेयर का पुतला.

By

Published : Jul 13, 2019, 12:16 PM IST

हल्द्वानी: भारी बारिश के चलते शहर में जगह जगह जलभराव के हालात बन गए हैं. इस कारण स्थानीय लोगों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के मेयर का पुतला फूंक कर विरोध जताया. साथ ही नालियों का गंदा पानी घरों में आने की बात कही. इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन और मेयर पर लापरवाही के आरोप लगाए.

स्थानीय लोगों ने फूंका मेयर का पुतला.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर नगर निगम कार्यालय के बाहर मेयर डॉ. जोगिंदर सिंह रौतेला का पुतला फूंक दिया. स्थानीय लोगों ने मेयर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि शहर के नाली और नाले कूड़े से पटे हुए हैं. भारी बारिश के कारण नाले नालियां कूड़े के ढेर से बंद हो रहे हैं, जिसके चलते पानी लोगों के घरों में घुस जा रहा है. साथ ही जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है.

ये भी पढ़ें:शिक्षक-पुस्तक आंदोलनः धरने का 24वां दिन, छात्रों को मनाने पर पहुंचे DM, नहीं बनी बात

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर नगर निगम जल्द इन नाले और नालियों को सफाई नहीं करता है तो उसके खिलाफ बड़ा जन आंदोलन चलाया जाएगा. साथ ही मेयर के दफ्तर में तालाबंदी की जाएगी. इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी समर्थन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details