कालाढूंगी: दुनियाभर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. देश में भी इसकी गति थमने का नाम नहीं ले रही है. इसके बावजूद लंबे समय से जारी लॉकडाउन में 4 मई से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. इसका असर बाजारों में देखने को मिल रहा है. कालाढूंगी बाजार में स्थिति को सामान्य और बेहतर बनाने के लिए नगर पंचायत के अधिशासी अभियंता के साथ नगर पंचायतकर्मी डटे हुए हैं.
पूरी दुनिया पर वैश्विक महामारी कोरोना का शिकंजा कसता जा रहा है. इसको देखते हुए पूरी दुनिया भयावह स्थिति से गुजर रही है. इस दौरान देश में 4 मई से लॉकडाउन में लोगों की सुविधा के लिए छूट दी गई है. बाजार खोलने के साथ प्रशासन के लिए भी चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं. नगर पंचायत कालाढूंगी की अधिशासी अभियंता प्रतिभा कोहली ने बाजार की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान खामियां पाए जाने पर दुकानदारों के चालान भी काटे गए.