उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी के कई नेताओं ने कांग्रेस का थामा हाथ, हरदा ने CM त्रिवेंद्र पर साधा निशाना - हरीश रावत का रामनगर दौरा

हरीश रावत इन दिनों कुमाऊं के दौरे पर हैं. गुरुवार को वे रामनगर पहुंचे थे, जहां उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के कई नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता भी दिलाई.

Harish Rawat Ramnagar
हरीश रावत का रामनगर दौरा.

By

Published : Sep 10, 2020, 3:44 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 5:23 PM IST

रामनगर: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत गुरुवार को रामनगर पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान बीजेपी के कई नेताओं ने कांग्रेस का हाथ भी थामा. हरीश रावत ने बीजेपी छोड़कर काग्रेस में शामिल हुए नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

वहीं, हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. हरीश रावत के मुताबिक, कोरोना को काबू करने में राज्य सरकार नाकाम साबित हुई है. तभी पहाड़ी जिलों में भी कोरोना पैर पसारता जा रहा है.

हरदा ने CM त्रिवेंद्र पर साधा निशाना.

हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी के नेता आज मुख्यमंत्री के खिलाफ है. मुख्यमंत्री पर उन्हीं के विधायक और मंत्री आरोप लगा रहे हैं. सीएम पर भष्ट्राचार के जो आरोप लग रहे हैं. उसमें कहीं ना कहीं सच्चाई जरूर है. क्योंकि जब आग लगती है तभी धुआं उठता है.

पढ़ें-हल्द्वानी: भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि

हरीश रावत ने बीजेपी संगठन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में बहुत अतंर है. कांग्रेस की तरह बीजेपी में किसी को कुछ भी कहने की स्वतंत्रता नहीं है. कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है. बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व जो निर्देश देता है कार्यकर्ताओं को उससे न चाहते हुए भी मानना पड़ता है.

पर्यटन के मुद्दे पर हरीश रावत ने सीएम त्रिवेंद्र को घेरते हुए कहा कि सरकार पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों के लिए एक कदम आगे बढ़ती है, जबकि डेढ़ कदम पीछे ले लेती है. विकास के नाम पर सरकार जनता को गुमराह कर रही है. सरकार का अब तक का कार्यकाल निराशाजनक रहा है. जनता बीजेपी के दोहरे चेहरे को पहचान चुकी है. जिसका खामियाजा बीजेपी को 2022 के विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा.

बता दें कि प्रेम अरोड़ा, दीपा तिवारी, उमा करगेती और दीपा बिष्ट ने गुरुवार को बीजेपी छोड़कर कांग्रेस की सदस्या ग्रहण की. इस दौरान महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा बिष्ट, घनश्याम करगेती, ममता आर्या और बसंती देवी समेत कई नेता मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 10, 2020, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details