उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'आसमान' छू रहे प्याज के दाम, अब मंडी परिषद देगी सस्ता प्याज

बाजार में जहां प्याज 70 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. ऐसे में मंडी परिषद अब आम जनता को महंगाई से राहत देने के लिए स्टॉल लगाकर 41 प्रति किलो की दर से प्याज मुहैया करा रही है.

'आसमान' छू रहे प्याज के दाम

By

Published : Nov 20, 2019, 6:11 PM IST

हल्द्वानीः बाजारों में प्याज के दामों में हो रही वृद्धि को देखते हुए मंडी परिषद आम जनता को कम दामों में प्याज उपलब्ध करा रही है. लोग मंडी में लगे स्टॉल से 41 रुपए प्रति किलो के रेट से प्याज खरीद रहे हैं. वहीं, लोगों को कम दामों में प्याज मिलने से जमाखोरी पर भी अंकुश लगेगा और जनता को महंगाई से राहत मिलेगी.

बता दें कि, बाजार में जहां प्याज 70 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. ऐसे मंडी परिषद द्वारा स्टॉल लगाकर आम जनता को कम रेट में प्याज बेचा जा रहा है. मंडी परिषद ग्राहकों को 41 रुपए प्रति किलो के हिसाब से प्याज उपलब्ध करा रही है. वहीं, भारी संख्या में प्याज के खरीददार मंडी में पहुंच रहे हैं.

'आसमान' छू रहे प्याज के दाम

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंडः 12.5 एकड़ से ज्यादा भूमि खरीद और जमीन लीज पर देने से संबंधित अध्यादेश राजभवन से मंजूर

वहीं, मंडी परिषद के सचिव विश्व विजय सिंह देव का कहना है कि जमाखोरी पर लगाम लगाने और लोगों को महंगाई से मुक्ति दिलाने के लिए स्टॉल लगाकर लोगों को प्याज बेचा जा रहा है. उन्होंने बताया कि रोजाना करीब 3 से 4 कुंतल प्याज बेचा जा रहा है.

उधर, ग्राहकों का कहना है कि बाजार से कम रेट पर प्याज मिल रहे हैं. लेकिन मंडी परिषद द्वारा केवल 2 घंटे प्याज बेचा जा रहा है. ऐसे में अधिकतर ग्राहकों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है. ऐसे में मंडी परिषद को चाहिए कि पूरा दिन स्टॉल लगाकर प्याज बेंचे. जिससे ग्राहकों को प्याज की महंगाई से मुक्ति मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details