उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगी: 26 वर्षीय युवक पर गुलदार ने किया जानलेवा हमला, वन विभाग ने दिया मदद का आश्वासन

कोटाबाग विकासखंड के गांवों में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक फैला हुआ है. 26 वर्षीय बाइक सवार युवक पर गुलदार ने जानलेवा हमला कर दिया. युवक के हाथ और पैर में गंभीर चोट आई है.

Kaladhungi Hindi News
Kaladhungi Hindi News

By

Published : Feb 23, 2020, 2:56 PM IST

कालाढूंगी:विकासखंड कोटाबाग अंतर्गत आने वाले गांवों में पिछले तीन महीने से गुलदार और जंगली जानवरों का आतंक बना हुआ है. आज सुबह गुलदार ने 26 वर्षीय बाइक सवार युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. युवक के पैर और हाथ में गंभीर चोट आई है. वन विभाग ने पीड़ित की हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

26 वर्षीय युवक पर गुलदार का जानलेवा हमला.

बता दें, कोटाबाग निवासी वीरेंद्र बिष्ट आज सुबह अपने किसी काम से बाइक से जा रहा था, तभी अचानक गुलदार ने वीरेंद्र बिष्ट पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसे देख ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू दिया और गुलदार वहां से जंगल की ओर भाग गया. वीरेंद्र बिष्ट के हाथ और पैर में गंभीर चोट आई है.

पढ़ें- राजाजी टाइगर रिजर्व से तीन संदिग्ध विदेशी नागरिक गिरफ्तार, पूछताछ जारी

ग्रामीणों का कहना है उनके गांव में लगातार गुलदार का आतंक बना हुआ है. वन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक कोटाबाग में कोई भी सुरक्षा दीवार नहीं बनाई गई है. जिससे ग्रामीण हर वक्त दहशत में जी रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जंगलों में टूरिज्म इतना बढ़ गया है कि जंगली जानवर परेशान होकर आबादी की ओर बढ़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details