कालाढूंगी:विकासखंड कोटाबाग अंतर्गत आने वाले गांवों में पिछले तीन महीने से गुलदार और जंगली जानवरों का आतंक बना हुआ है. आज सुबह गुलदार ने 26 वर्षीय बाइक सवार युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. युवक के पैर और हाथ में गंभीर चोट आई है. वन विभाग ने पीड़ित की हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
बता दें, कोटाबाग निवासी वीरेंद्र बिष्ट आज सुबह अपने किसी काम से बाइक से जा रहा था, तभी अचानक गुलदार ने वीरेंद्र बिष्ट पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसे देख ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू दिया और गुलदार वहां से जंगल की ओर भाग गया. वीरेंद्र बिष्ट के हाथ और पैर में गंभीर चोट आई है.