उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाकुंभ 2021 को दिया जाएगा विश्वव्यापी रूप: सतपाल महाराज - 2021 Mahakumbh News

शुक्रवार को हल्द्वानी पहुंचे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि आगामी 2021 के महाकुंभ को विश्वव्यापी रूप देने का काम चल रहा है. जिसके लिए कुंभ मेला अधिष्ठान लगातार काम कर रहा है. इस बार हरिद्वार महाकुंभ का आयोजन ग्रीन महाकुंभ की थीम पर किया जाएगा.

2021 Mahakumbh News
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज

By

Published : Jan 11, 2020, 11:18 PM IST

हल्द्वानी: आगामी 2021 में महाकुंभ के आयोजन के लिए सरकार की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी क्रम में हल्द्वानी पहुंचे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि 2021 के महाकुंभ को भव्य तरीके से मनाया जाएगा. जिसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए संत महात्माओं से भी चर्चा की जा रही है. साथ ही उनसे सुझाव भी मांगे जा रहे हैं.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि आगामी 2021 में आयोजित महाकुंभ के आयोजन के लिए सरकार ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. उन्होंने कहा कि इस बार होने वाले महाकुंभ को विश्वव्यापी रूप देने का काम चल रहा है. ताकि हरिद्वार महाकुंभ की विश्व में पहचान हो सके. जिसके लिए कुंभ मेला अधिष्ठान लगातार काम कर रहा है.

जानकारी देते पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड यंग लीडर्स कॉन्क्लेव में युवाओं ने दिए 'लीडर' बनने का सुझाव

साथ ही बताया कि इस बार हरिद्वार महाकुंभ का आयोजन ग्रीन महाकुंभ की थीम पर किया जाएगा. जिसका उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा और गंगा को स्वच्छ बनाए रखना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details