उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रेमी ने तुड़वा दी प्रेमिका की शादी, होने वाले पति को भेज दीं प्राइवेट फोटोज - lover sent private pictures to girlfriend husband

हल्द्वानी में एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका की शादी तुड़वा दी. प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के होने वाले पति को उसकी निजी तस्वीरें भेजी. जिसके बाद प्रेमिका के होने वाले पति और उसके परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया. अब मामला पुलिस के पास पहुंच गया है.

haldwani latest news
प्रेमी ने तुड़वा दी प्रेमिका की शादी

By

Published : Jun 11, 2023, 9:23 PM IST

हल्द्वानी: कहते हैं प्यार और जंग में सब कुछ जायज है. ऐसा ही मामला हल्द्वानी से सामने आया है. यहां शादी से ठीक पहले एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की निजी तस्वीरें उसके होने वाले पति को भेज दी. इसके बाद होने वाले पति ने शादी से इंकार कर दिया. जिसके बाद पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शहर की रहने वाली एक युवती ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कोटद्वार का रहने वाला अखिलेश देवरानी 2019 में उसके साथ रुद्रपुर सिडकुल स्थित एक कंपनी में काम करता था. दोनों के बीच दोस्ती हुई. दोस्ती प्यार में बदली. आरोप है कि इस दौरान अखिलेश ने शादी का झांसा देकर उसकी निजी फोटो और वीडियो बना ली. बाद में उससे शादी करने से इंकार कर दिया. इस बीच पीड़िता के परिजनों ने उसकी शादी रानीखेत निवासी एक युवक से तय कर दी.

पढ़ें-चंपावत में शादी का झांसा देकर महिला पुलिसकर्मी से रेप, दो के खिलाफ केस दर्ज

बीती 16 अप्रैल को उसकी सगाई हो गई. जब इसकी भनक अखिलेश को लगी तो उसने होने वाले पति को उल्टे सीधे मैसेज भेजने शुरू कर दिए. प्रेमिका के बारे में गलत बातें बोलने लगा. हालांकि, जब अखिलेश को उसी समय मौके पर बुलाया गया तो उसने गलती मानते हुए अपनी गलती स्वीकार कर ली और माफीनामा भी दिया. 12 जून को शादी की तारीख तय कर दी कर दी गई थी. घर में शादी की तैयारियां चल रही थी. इससे पहले 6 जून को अखिलेश ने उसके होने वाले पति व जेठ को उसकी निजी तस्वीरें व्हाट्सएप कर दी. जिससे उसके होने वाली पति और उसके परिवार वालों ने शादी करने से इनकार कर दिया .पीड़िता ने अखिलेश से ऐसा न करने की गुजारिश की, लेकिन, अखिलेश गाली-गलौच पर उतारू हो गया. प्रेमिका के निजी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देने लगा. पीड़िता ने आखिरकार प्रेमी से तंग आकर पुलिस की शरण ली है. पूरे मामले में कोतवाली पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details