उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में सेब की लाली पर कोरोना की मार, नाशपाती भी नहीं मिल रहे रेट

कोरोना पूरे देश पर अपना कहर बरपा रहा है. वहीं इस वायरस के चलते लगाए गए लॉक डाउन ने कई लोगों की रोजी-रोटी तक छीन ली. बात करें अगर उत्तराखंड के व्यापारियों की तो लॉक डाउन का मार इन पर भी पड़ रही है.

haldwani
लॉक डाउन के चलते फल व्यापारी परेशान.

By

Published : Jul 23, 2020, 5:57 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड के पहाड़ों में इन दिनों सेब और नाशपाती की भरपूर पैदावार हुई है. लेकिन कोरोना संकट के चलते पहाड़ के सेब और नाशपाती के दाम मंडियों में नहीं मिल पा रहे हैं, जिसके चलते यहां के सेब और नाशपाती उत्पादक परेशान हैं. किसानों के सेब और नाशपाती स्थानीय मंडी तक तो आ तो रहे हैं, लेकिन अंतरराज्यीय मंडियों में इनकी मांग नहीं होने के चलते रेट नहीं मिल पा रहा हैं.

उत्तराखंड में सेब की लाली पर कोरोना की मार.

दरअसल, देश के कई मंडियों और शहरों में लॉकडाउन के चलते बाहरी राज्यों के व्यापारी उत्तराखंड के मंडियों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में पहाड़ के रसीले सेब और नाशपाती की डिमांड खत्म हो गई है. जिसके चलते किसानों और मंडीकर्मियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं हल्द्वानी मंडी फल सब्जी एसोसिएशन के अध्यक्ष जीवन सिंह कार्की के मुताबिक हर साल उत्तराखंड के सेब और नाशपाती की डिमांड प्रदेश के अन्य मंडियों में खूब हुआ करती थी. लेकिन वर्तमान में कोरोना के चलते सेब और नाशपाती पर इसका काफी असर पड़ा है.

पढ़ें-तीन दिनों तक पलटन बाजार पूरी तरह 'लॉक', व्यापारियों को लाखों का नुकसान

हल्द्वानी मंडी से बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, झारखंड,छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में यहां के सेब और नाशपाती भारी डिमांड रहती है. लेकिन इस बार कोरोना संकट के चलते कई शहरों में लॉकडाउन है, जिसके चलते अंतरराज्यीय मंडियों में डिमांड नहीं है. साथ ही व्यापारी खरीदारी के लिए भी नहीं आ रहे हैं, ऐसे में पहाड़ के सेब और नाशपाती के रेट काफी गिर चुके हैं. जिसके चलते पहाड़ के सेब नाशपाती उत्पादकों साथ-साथ मंडी कारोबारियों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. पहले नाशपाती और सेब के सीजन में रोजाना करीब 200 गाड़ी फल बाहरी मंडियों को भेजा जाता था. वो अब घटकर अब 80 से 100 गाड़ी रह गया है.

पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना: 4,849 पहुंची संक्रमितों की संख्या, 3,335 हुए स्वस्थ

वहीं झारखंड से पहुंचे फल व्यापारियों का कहना है कि उनके राज्य में कोरोना संकट के चलते कई शहरों में लॉकडाउन लगा हुआ है. जिससे छोटे फल की दुकानें नहीं लग पा रही हैं. उत्तराखंड की मंडियों से माल लेकर तो जा रहे हैं, लेकिन वहां बिक्री न होने के चलते घाटा उठाना पड़ रहा है.

गौरतलब है कि उत्तराखंड के सेब पिछले साल होलसेल मंडी में जहां ₹60 से लेकर ₹70 किलो बिक रहा था तो वहीं इस साल 30 से ₹35 किलो बिक रहा है. जबकि नाशपाती पिछले साल 30 से ₹35 किलो तक बिका, जबकि इस साल केवल ₹15 से ₹20 किलो ही बिक रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details