नैनीताल: लॉकडाउन की वजह से उत्तराखंड में पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह चौपट हो चुका है. इन दिनों कभी पर्यटकों से गुलजार रहने वाली सरोवरी नगरी नैनीताल में सन्नाटा पसरा हुआ है. इस कारण होटल, टैक्सी और रेस्टोरेंट का कारोबार बिल्कुल खत्म हो चुका है. पर्यटन से जुटे व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. टैक्सी संचालकों के सामने बैंक लोन समेत गाड़ियों के इंश्योरेंस जमा करने की दिक्कतें हो रही हैं.
सरोवर नगरी नैनीताल अपने पर्यटन के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जाना जाती है. लेकिन इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण के चलते नैनीताल समेत आसपास के सभी पर्यटक स्थलों में सन्नाटा पसरा हुआ है. नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटकों को यहां की वादियों और पर्यटक स्थलों की सैर कराने वाली वाली टैक्सी पिछले दो महीने से जस की तस पार्किंग और सड़कों के किनारे खड़ी हैं. इस वजह से इन टैक्सी चालकों को काफी परेशानियां हो रही हैं.