रामनगर: सोमवार की देर रात एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मादा गुलदार की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर अज्ञात वाहन एवं चालक की तलाश शुरू कर दी है. वहीं बीते दिन रामनगर के कोटद्वार रोड पर बीते दिन आबादी के पास गुलदार दिखाई दिया. गुलदार को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
तराई पश्चिमी वन प्रभाग की रामनगर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी देवेंद्र रजवार ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की रात रामनगर के ग्राम सखकनपुर क्षेत्र में सड़क पार करने के दौरान एक गुलदार की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि गुलदार के शव का पशु चिकित्सकों की देखरेख में पोस्टमार्टम कराने के बाद अधिकारियों की मौजूदगी में शव को नष्ट करने की कार्रवाई की गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस संबंध में अज्ञात चालक की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही विभाग द्वारा मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें-Leopard Died: पतरामपुर रेंज में मिला गुलदार का शव, वन कर्मियों में मचा हड़कंप