रामनगर: मशहूर दिवंगत फिल्म अभिनेता इरफान खान को पर्यावरण से कितना लगाव था, इसकी बानगी रामनगर के अहाना रिसॉर्ट में देखने के मिलती है. यहां साल 2016 में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर इरफान और उनके परिवार के द्वारा लगाये गये तीन कचनार के पौधे आज पेड़ का रुप ले चुके हैं, जो आज अभिनेता इरफान खान की यादों के तौर पर रिसॉर्ट में मौजूद हैं.
अहाना रिसॉर्ट के डायरेक्टर आयु त्रिपाठी बताती हैं कि इरफान खान को उत्तराखंड से बेहद लगाव था. यहीं कारण था कि वे यहां अक्सर परिवार के साथ आते रहते थे. साथ ही उन्होंने बताया कि इरफान को पर्यावरण से भी काफी लगाव था. बीते समय को याद करते हुए वे बताती हैं कि साल 2016 में भी इरफान खान रामनगर आये थे. तब उन्होंने और उनके परिवार ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर तीन कचनार के पौधे लगाये थे.