नैनीताल:कुमाऊं विश्वविद्यालय में इन दिनों छात्रों की भीड़ लग रही है. डिग्री लेने के लिए कुमाऊं के सभी जिलों से छात्र विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं. पिछले 2 सप्ताह के भीतर यूनिवर्सिटी ने करीब 36 हजार छात्रों को डिग्रियां बांटी है.इन दिनों उत्तराखंड में लोक सेवा आयोग ने एलटी प्रवेश परीक्षा के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है, जिसके बाद कुमाऊं विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं का तांता लगा हुआ है. बेरोजगार छात्र छात्राएं अपनी डिग्री लेने के लिए हल्द्वानी, रामनगर, काशीपुर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और खटीमा समेत अन्य क्षेत्रों से विश्वविद्यालय का रुख कर रहे हैं.
विश्वविद्यालय ने बीते 2 सप्ताह के भीतर करीब 36 हजार डिग्रियां छात्रों को दी जा चुकी है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी ने कहा कि हर रोज सैकड़ों युवा विश्वविद्यालय अपनी डिग्री लेने पहुंच रहे हैं, जिस वजह से विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी है.