उत्तराखंड

uttarakhand

कुमाऊं कमिश्नर की मंडलीय समीक्षा बैठक, बकायेदारों का नाम नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने का निर्देश

By

Published : Jan 19, 2021, 9:50 PM IST

कुमाऊं कमिश्नर ने राजस्व वसूली तेज करने को अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि बड़े बकायेदारों का तहसील नोटिस बोर्ड में नाम चस्पा करें.

Haldwani Latest News
Haldwani Latest News

हल्द्वानी:कुमाऊं कमिश्नर अरविन्द सिंह ह्यांकी ने मंगलवार को राजस्व विभाग के कार्यों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मण्डलीय समीक्षा की. मण्डलायुक्त ने कम राजस्व वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, साथ ही कहा कि मांग के अनुसार वसूली में हीलाहवाली वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि जो बड़े बकायेदार हैं, उनकी सूची तहसीलों में लगायी जाएं और बकायेदारों को नोटिस भी जारी करें.

आयुक्त ने राजस्व वादों का भी नियमित कोर्ट लगाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने निर्देश दिए कि लेखपालों एवं पटवारियों को यदि अपराधिक जांच एवं राजस्व संबंधी किसी प्रकार के प्रशिक्षण की आवश्यकता है, तो उन्हें प्रशिक्षण दिया जाए. ताकि अपराधिक जांच व राजस्व संबंधी मामलों का त्वरित निस्तारण हो सके. उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग से सेवानिवृत कार्मिकों के पेंशन प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए. साथ ही रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नति पर भी विशेष ध्यान दिया जाए.

पढ़ें- बुधवार को उत्तराखंड पहुंचेगी 92 हजार कोविशिल्ड वैक्सीन की अतिरिक्त डोज

उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण करें और रात्रि विश्राम भी करना सुनिश्चित करें. उन्होंने आपदा प्रबन्धन, ई-ऑफिस, अपराधिक मामलों, राजस्व विभाग के आवासीय एवं अनावासीय भवनों, ऑडिट आदि की गहनता से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details