नैनीताल: कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने सोमवार को नैनीताल में आपदा प्रबंधन विभाग के दफ्तर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को वहां पर कई खामियां मिलीं, जिस पर उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त की.
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों से वनाग्नि को लेकर भी जानकारी मांगी, लेकिन कोई भी कर्मचारी उनको सही जानकारी नहीं उपलब्ध करा पाया. इसके बाद कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने नैनीताल वन प्रभाग केटी आर बीजूलाल को आपदा प्रबंधन विभाग में वन विभाग के एक कर्मचारी को नियुक्त करने के निर्देश दिए.
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को आपदा प्रबंधन विभाग में मिली खामियां पढ़ें- UPCL की दलील बेकार! नहीं बढ़े बिजली के दाम, आयोग करेगा विचार इसके बाद आयुक्त ने कमिश्नरी कार्यालय के पास बन रही कार पार्किंग का निरीक्षण किया, जहां काम की धीमी रफ्तार से कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत खुश नहीं थे. आयुक्त ने जिला विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए, ताकि जल्द से जल्द कार पार्किंग का निर्माण हो सके.
इस दौरान जिला विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय ने आयुक्त को बताया कि पार्किंग निर्माण स्थल पर ऊर्जा निगम के आवास होने के चलते कार्य में दिक्कतें आ रही हैं, जिन्हें खाली करवाया जाना आवश्यक है. जिसके बाद आयुक्त ने प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्माणस्थल पर रह रहे सभी कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जल्द से जल्द घर खाली करवाएं, जो व्यक्ति घर खाली नहीं कर रहा उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए.
पढ़ें-टिहरी झील को वर्ल्ड क्लास डेस्टिनेशन बनाने का प्रयास, निवेशकों ने किया दौरा
आयुक्त ने कहा की आपदा प्रबंधन विभाग में कई खामियां मिली हैं, जिन्हें दूर करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा पार्किंग निर्माण का कार्य जल्द से जल्द शुरू करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. 9 करोड़ की लागत से क्षेत्र में बहुमंजिला कार पार्किंग निर्माण होना है, जिससे कार्य में तेजी लाने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
जाम में फंसे कुमाऊं कमिश्नर: नैनीताल में लगने वाले जाम से कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को भी दो चार होना पड़ा. कुमाऊं आयुक्त अपने घर से कार्यालय के लिए निकले तो राजभवन क्षेत्र में लगे जाम में फस गए, जिससे आयुक्त का पारा चढ़ गया और आयुक्त ने वन-वे क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस के अधिकारियों को फटकार लगाई.
पुलिस अधिकारियों को आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं के अलावा किसी अन्य के वाहन को वन वे में न जाने दिया जाए, अगर पूरा वनवे मार्ग पर वाहनों की आवाजाही दिखी तो लापरवाही करने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई होगी.