हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी कार्यालय में आम जनता की सुनवाई की. जिसमें उन्होंने कई मुद्दों और जमीनों के मामले भी सुनवाई करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. बढ़ती गर्मी में पेयजल संकट को लेकर भी कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा.
दीपक रावत ने जल संस्थान के अधिकारियों को टैंकरों के जरिए उन जगहों में पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, जहां पेयजल की समस्या है.हल्द्वानी शहर में कई जगहों पर पेयजल की किल्लत को देखते हुए कुमाऊं कमिश्नर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के मुताबिक हल्द्वानी की अधिकतर पेयजल सप्लाई नलकूपों से चलती है.