उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

City Forest in Haldwani: शहर के बीचों-बीच साढ़े 4 हेक्टेयर में बनेगा सिटी फॉरेस्ट, कुमाऊं कमिश्नर ने किया निरीक्षण - प्रसून कुमार पात्रों

कुमाऊं के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी में सिटी फॉरेस्ट बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. इस प्रोजेक्ट के लिए नगर निगम और वन विभाग मिलकर काम कर रहा है. शहर के बीच में होने वाले इस निर्माण के लिए चुनी गई जमीन का निरीक्षण करने आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूरे क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों से फीडबैक भी लिया.

Kumaon commissioner deepak rawat
सिटी फॉरेस्ट के लिए प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण करने पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर.

By

Published : Jan 27, 2023, 6:13 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 7:41 PM IST

कुमाऊं कमिश्नर ने किया सिटी फॉरेस्ट की जमीन का निरीक्षण.

हल्द्वानी:वन विभाग और नगर निगम ने संयुक्त प्रयासों से हल्द्वानी शहर के बीचों बीच रामपुर रोड स्थित चीड डिपो में सिटी फॉरेस्ट बनाने की कवायद जल्द शुरू हो सकती है. इसी कड़ी में आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत सिटी फॉरेस्ट के लिए प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण करने पहुंचे और अधिकारियों से प्रोजेक्ट से जुड़े मामलों की जानकारी ली. इस दौरान मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं, अन्य अधिकारी और नगर आयुक्त भी मौजूद रहे.

गौर हो कि यह प्रोजेक्ट करीब साढ़े 4 हेक्टेयर में बनेगा. इस प्रोजेक्ट को प्राधिकरण की तरफ से अनुमति मिलने जा रही है. बता दें कि यह प्रोजेक्ट पहले ही हल्द्वानी नगर निगम की बोर्ड बैठक में आ चुका है. इस प्रोजेक्ट का डीपीआर भी करीब करीब फाइनल हो चुकी है. जैसे ही बजट स्वीकृत होगा, वैसे ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा.
पढ़ें-IAS Deepak Rawat: सड़कों पर उतरे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, अतिक्रमण और पॉलिथीन देख भड़के

अपनी भाग दौड़ भरी जिंदगी के बीच लोग सिटी फॉरेस्ट का आनंद ले सकें इसके लिए योजना के तहत यहां छायादार, फलदार पौधे लगाए जाएंगे. बच्चों के लिए साइकिल ट्रैक, योगा पार्क, वन चेतना केंद्र, जिम सहित वाटर एरिया एवं एडवेंचर के साथ ही वाकिंम एरिया भी बनाया जाएगा. साथ ही कई अन्य तरह की एक्टिविटी भी तैयार की जाएंगी. शहर में हरियाली कम होने कारण इस सिटी फारेस्ट का निर्माण किया जाएगा. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि वन विभाग और नगर निगम के सहयोग से सिटी फॉरेस्ट बनाया जाना है. उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से स्वीकृति मिल चुकी है, जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

बता दें कि, वन विभाग ने पर्यावरण संरक्षण के लिए स्मृति वाटिका और औषधीय पौधों को लगाने का प्रस्ताव भी बनाया था. करीब दो साल पहले से इसकी तैयारी शुरू हो गई थी. नगर निगम व वन विभाग के अधिकारियों ने तब संयुक्त निरीक्षण के बाद रामपुर रोड स्थित चीड़ डिपो को बेहतर बताया था. अब कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने भी निरीक्षण के दौरान इस जगह को सिटी फॉरेस्ट के लिए उपयुक्त पाया है.

Last Updated : Jan 27, 2023, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details