उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसान ने उगाया 18 फीट से ऊंचा बथुए का पौधा, गिनीज बुक के लिए जाएगा नाम

नैनीताल जिले के लीलाधर जोशी ने अपने घर में बथुए का पौधा लगाया था. पौधे की ऊंचाई 18 फीट से अधिक हो गई है. अब इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने के लिये भेजा जा रहा है.

18 फीट ऊंचा हुआ बथुआ का पौधा
18 फीट ऊंचा हुआ बथुआ का पौधा

By

Published : Dec 14, 2020, 8:30 AM IST

Updated : Dec 14, 2020, 11:27 AM IST

नैनीताल: जिले के कोटाबाग में इन दिनों एक खास पौधा चर्चा का विषय बना हुआ है. यह सब्जी की फसल में उगने वाला बथुए का पौधा है. आमतौर पर इस पौधे की लंबाई 2 से 3 फीट होती है.

18.3 फीट ऊंचा हुआ बथुए का पौधा

विकासखंड के ग्रामसभा बजूनियाहल्दू निवासी लीलाधर जोशी के घर में उगने वाले बथुआ का पौधा 18 फीट से अधिक ऊंचा हो गया है.

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भेजा जाएगा नाम

बथुए के पौधे की ऊंचाई लगातार बढ़ते देख लीलाधर जोशी ने इस बात की सूचना उद्यान विभाग को दी. इसके बाद उद्यान विभाग पौधे की नपाई और जांच कर अब उसको गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भेजने के लिए तैयारी कर रहा है.

बथुआ बनाएगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

पढ़ें-कृषि कानूनों पर BJP करेगी प्रदेश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस, गिनाएगी लाभ

बता दें कि, उद्यान विभाग ने इस बथुए के पौधे का निरीक्षण किया. पौधे की ऊंचाई 18 फीट 3 इंच पाई गई है. लीलाधर भट्ट ने इस प्रकार के 7 पौधे लगाए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा ऊंचा 18 फीट 3 इंच की पाई गई.

राजस्थान में उगा था 17 फीट का बथुए का पौधा

इससे पहले राजस्थान के एक किसान ने बथुए का सबसे ऊंचा पौधा उगाया था. सनेट निवासी तेजराम माली के आंगन में उगा बथुए का पौधा 17 फीट ऊंचा था.

किसान लीलाधर जोशी का कमाल.

बथुआ है गुणों की खान

दांतों की समस्या दूर करे

  • बथुए की कच्ची पत्तियां चबाने से सांस की बदबू, पायरिया और दांतों से जुड़ी दूसरी समस्याओं में फायदा होता है

कब्ज भगाए

  • बथुआ कब्ज से राहत दिलाने में रामबाण है. गठिया, लकवा, गैस की समस्या में भी ये काफी फायदेमंद है

पाचन शक्ति मजबूत करे

  • भूख में कमी आना, खाना देर से पचना, खट्टी डकार आना जैसी स्वास्थ्य समस्याएं बथुआ खाने से दूर हो सकती हैं

पीलिया के रोगी के लिये है फायदेमंद

  • बथुआ और गिलोय दोनों का रस मिलाकर पीने से पीलिया में फायदा होता है

खून की सफाई करे

  • बथुए को 4-5 नीम की पत्तियों के रस के साथ खाया जाए तो खून अंदर से शुद्ध हो जाता है. खून शुद्ध होने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर हो जाता है

खत्म करता है कीड़े

  • जिन बच्चों के पेट में कीड़े हो जाते हैं उन्हें बथुआ की सब्जी खिलाई जाए तो कीड़े नष्ट हो जाते हैं. इससे बच्चों को बार-बार होने वाले पेट दर्द में फायदा होता है

त्वचा रोग दूर करता है

  • बथुए को उबालकर इसका रस पीने और सब्जी बनाकर खाने से त्वचा रोग में फायदा होता है. फोड़े-फुंसी, खुजली और सफेद दाग में भी ये फायदा दिलाता है

इसलिए बथुआ है खास !

  • इसका वैज्ञानिक नाम जेनोंपोडियम एल्बम है
  • बथुआ में लौह, विटामिन बी एवं सी, कैरोटीन तथा खनिज लवणों की प्रचुर मात्रा पाई जाती है
  • बथुआ की पत्तियों में विटामिन ए की सर्वाधिक मात्रा 11300 IU ( international unit) पाई जाती है
Last Updated : Dec 14, 2020, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details