उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगी: ब्लॉक प्रमुख ने बैठक में विकास कार्यों को दी तवज्जो, तैयार की रूपरेखा

कोटाबाग के ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विभाग के सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

kaladhungi
ब्लॉक प्रमुख ने की बैठक

By

Published : Jan 4, 2020, 9:20 AM IST

कालाढूंगी: विकासखंड कोटाबाग में ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक आहूत की गई. जिसमें सभी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. इस दौरान ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने विभाग के सभी अधिकारियों का परिचय जनप्रतिनिधियों से कराया. इस अवसर पर उन्होंने आपसी समन्वय बनाकर ईमानदारी से कार्य करने की बात कही.

ब्लॉक प्रमुख ने की बैठक

इस बैठक का उद्देश्य जनप्रतिनिधियों और विभाग के सभी अधिकारियों के बीच सामंजस्य बैठाना था. बैठक में ब्लॉक के सभी जनप्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी समस्या विभाग के अधिकारियों के समक्ष रखी. वहीं, ब्लॉक के अधिकारियों ने कहा कि जो भी समस्याएं हैं, उनको जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर समाधान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सिंगल यूज प्लास्टिक: जन जागरुकता अभियान चलाएगा उत्तराखंड खाद्य सुरक्षा विभाग

रवि कन्याल ने बताया कि जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों की बैठक अब हर महीने की जाएगी. जिससे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों में सामंजस्य बना रहे ताकि जिससे विकास कार्यों में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details