हल्द्वानी: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर देश के लोगों में देशभक्ति का जज्बा सातवें आसमान पर है. इस जश्न से कैदी भी अछूते नहीं हैं. हल्द्वानी जेल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें बाहर से आए कवियों के अलावा जेल के कैदियों ने भी कविता के माध्यम से अपनी देशभक्ति को प्रकट किया.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जेल में हुआ कवि सम्मेलन, कैदियों की कविताओं पर जमकर बजी ताली - देशभक्ति
हल्द्वानी जेल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें बाहर से आए कवियों के अलावा जेल के कैदियों ने भी कविताएं सुनाईं.
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हल्द्वानी उप कारागार में आयोजित कवि सम्मेलन में देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों को न सिर्फ कैदियों ने सुना बल्कि उन्होंने कविताएं भी सुनाईं. इस दौरान हास्य रस और वीर रस की कविताओं पर कैदियों ने खूब ठहाके लगाए.
वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्या ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैदियों को देशभक्ति के प्रति जागृत करने के उद्देश्य से इस कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जिसमें कैदियों ने भी देशभक्ति से ओत-प्रोत कविताओं को सुनाया और आनंद लिया.