हल्द्वानी: रेलवे बोर्ड ने दिसंबर से लेकर फरवरी माह तक होने जाड़ों में पड़ने वाले कोहरे के चलते कई ट्रेनों के संचालन को बंद कर दिया. ऐसे में ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ सकता है. इसी के तहत काठगोदाम से दिल्ली जैसलमेर को जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस 1 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक निरस्त कर दी गई है. इसके अलावा काठगोदाम से दिल्ली को जाने वाली उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 1 दिसंबर से से 28 फरवरी तक सप्ताह में 2 दिन नहीं चलेगी.
काठगोदाम रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय ने जानकारी देते हुए बताया कि दिसंबर से फरवरी माह तक भारी कोहरे की संभावना जताई गई है. जिसके चलते रेलवे बोर्ड के निर्देश के बाद रेलवे प्रशासन ने काठगोदाम से रोजाना करीब 8:00 बजे चलने वाली ट्रेन रानीखेत एक्सप्रेस को 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है.