उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: एक जमाती मिला कोरोना पॉजिटिव, जिले में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 12

आज प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के तीन मामले सामने आए हैं. ये मामले जनपद देहरादून, अल्मोड़ा और नैनीताल के हल्द्वानी से हैं. अब उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है.

कोरोना संक्रमण
कोरोना संक्रमण

By

Published : May 13, 2020, 8:32 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन बुधवार को तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इन्हीं तीन पॉजिटिव मरीजों में एक मरीज हल्द्वानी के बनभूलपुरा का रहने वाला है, जो जमात से लौटा था. 32 साल का जमाती युवक अमरावती से जमात से लौटा था. जिसे फैसिलिटी क्वारंटीन किया गया था.

पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 72, देशभर में आंकड़ा 74 हजार के पार

बता दें कि बीते 8 मई को जामतियों का एक दल हल्द्वानी पहुंचा था. जिन्हें फैसिलिटी क्वारंटाइन किया गया था और इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे. वहीं, इन 14 जमातियों के सैंपल में एक जमाती का सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आया है जबकि, बाकी नेगेटिव आए हैं. जिसके बाद नैनीताल जिले में कोरोना मरीजों की संख्या अब 12 पहुंच चुकी है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी भारतीय राणा ने बताया कि जमाती को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है. वहीं,क्षेत्र में एक जमाती के कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य महकमे अलर्ट पर है.

For All Latest Updates

TAGGED:

haldwani

ABOUT THE AUTHOR

...view details