रामनगरः नैनीताल जिले के कॉर्बेट पार्क के अलग-अलग जोनों में संचालित होने वाले जिप्सी वेलफेयर एसोसिएशन के जगदीश छिम्वाल नवनियुक्त अध्यक्ष बन चुके हैं. लेकिन उनका निर्वाचन होते ही एसोसिएशन में दो फाड़ हो गए. कई लोगों का कहना है कि अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति ने नहीं हुआ है. विरोध करने वाले जिप्सी चालकों ने कहा कि सभी जिप्सी चालकों को बुलाकर दोबारा ईमानदारी के साथ चुनाव कराया जाएगा.
विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में 350 से ज्यादा जिप्सियां कॉर्बेट पार्क के अलग-अलग जोनों में संचालित होती हैं. जिप्सियों से जुड़े कारोबारियों के हितों और कॉर्बेट प्रशासन तक उनकी मांगों को लेकर जाने के लिए कई वर्ष पूर्व एक संगठन बनाया गया था. संगठन का नाम जिप्सी वेलफेयर एसोसिएशन रखा गया. पूर्व में एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश धस्माना थे. जिन्होंने सोमवार शाम अपने पद से इस्तीफा दिया. मंगलवार को इसी मुद्दे पर बैठक रखी गई. जिसमें जगदीश छिम्वाल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बना दिया गया.
ये भी पढ़ेंः15 नवंबर से शुरू होगा कॉर्बेट नेशनल पार्क का पर्यटन सीजन, सबसे पहले खुलेगा ढिकाला जोन, वार्डन ने जांची तैयारी