उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल पुलिस लाइन और काठगोदाम चौकी में बना आइसोलेशन वार्ड, संक्रमित पुलिसकर्मियों को होगा इलाज - काठगोदाम चौकी में आइसोलेशन वार्ड तैयार

नैनीताल पुलिस ने पहल करते हुए पुलिस लाइन और काठगोदाम चौकी में ही कोविड आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है. जहां संक्रमित पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों को भर्ती किया जाएगा. वहीं, हल्द्वानी जेल प्रशासन ने जेल में आइसोलेशन वार्ड बनाया है. जिसमें 40 कैदियों का इलाज चल रहा है.

आइसोलेशन वार्ड तैयार
आइसोलेशन वार्ड तैयार

By

Published : May 4, 2021, 5:38 PM IST

Updated : May 4, 2021, 7:47 PM IST

हल्द्वानी: कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को अब भर्ती होने के लिए अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. नैनीताल पुलिस ने पहल करते हुए पुलिस लाइन और काठगोदाम चौकी में ही कोविड आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है. जहां संक्रमित पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों को भर्ती किया जाएगा. यही नहीं इस आइसोलेशन वॉर्ड को ऑक्सीजन से भी लैस किया गया है.

एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि ड्यूटी के दौरान बहुत से पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं. ऐसे में उनको अस्पतालों में व्यवस्थाएं नहीं मिल पा रही है. इसलिए इन पुलिसकर्मी और उनके परिजनों को नैनीताल पुलिस लाइन और काठगोदाम पुलिस चौकी में तैयार आइसोलेशन वॉर्ड में रखा जाएगा. एसपी सिटी ने बताया कि आइसोलेशन वॉर्ड में 27 बेड तैयार किए गए हैं, जिसमें 7 बेड ऑक्सीजन बेड है. इसके अलावा कोविड की प्रारंभिक दवाइयों और भोजन की व्यवस्था की गई है. ऐसे में आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती मरीज को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही ड्यूटी स्थल या घर को भेजा जाएगा.

आइसोलेशन वार्ड तैयार

ये भी पढ़ें:ऑक्सीजन के लिए अस्पतालों को चेतावनी, 24 घंटे पहले देनी होगी जानकारी, 48 घंटे में कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट

वहीं, हल्द्वानी जेल में भी बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जेल प्रशासन ने आइसोलेशन वॉर्ड बनाया गया है. जिसमें 40 कैदियों का इलाज चल रहा है. वहीं, गंभीर कोरोना संक्रमित कैदियों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

हल्द्वानी जेल में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड

जेलर ह्यांकी ने बताया कि बाहर से आने वाले कैदियों को 14 दिन के लिए आइसोलेट किया जा रहा है. साथ ही उनकी निगरानी भी रखी जा रही है. पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद ही उनको सामान्य कैदियों के साथ रखा जाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बीमार कैदियों की पूरी तरह से निगरानी की जा रही है. साथ ही जेल में बने आइसोलेशन वॉर्ड में उनका इलाज भी कराया जा रहा है.

Last Updated : May 4, 2021, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details