हल्द्वानी: कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को अब भर्ती होने के लिए अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. नैनीताल पुलिस ने पहल करते हुए पुलिस लाइन और काठगोदाम चौकी में ही कोविड आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है. जहां संक्रमित पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों को भर्ती किया जाएगा. यही नहीं इस आइसोलेशन वॉर्ड को ऑक्सीजन से भी लैस किया गया है.
एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि ड्यूटी के दौरान बहुत से पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं. ऐसे में उनको अस्पतालों में व्यवस्थाएं नहीं मिल पा रही है. इसलिए इन पुलिसकर्मी और उनके परिजनों को नैनीताल पुलिस लाइन और काठगोदाम पुलिस चौकी में तैयार आइसोलेशन वॉर्ड में रखा जाएगा. एसपी सिटी ने बताया कि आइसोलेशन वॉर्ड में 27 बेड तैयार किए गए हैं, जिसमें 7 बेड ऑक्सीजन बेड है. इसके अलावा कोविड की प्रारंभिक दवाइयों और भोजन की व्यवस्था की गई है. ऐसे में आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती मरीज को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही ड्यूटी स्थल या घर को भेजा जाएगा.