उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टांडा रेंज में घायल अवस्था में मिला हाथी, वन महकमे में मची खलबली

तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज में एक घायल हाथी मिलने से वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, वन्यजीव चिकित्सा के दल ने हाथी का उपचार शुरू कर दिया है.

image.
टांडा रेंज से बरामद हुआ घायल हाथी.

By

Published : Dec 18, 2019, 10:38 PM IST

हल्द्वानी:तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज में एक घायल हाथी मिलने से वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वन विभाग और वन्य जीव चिकित्सक हाथी के उपचार में लग गए हैं. बताया जा रहा है कि हाथी का पिछला पैर जख्मी हो चुका है, जबकि पूछ में भी काफी चोट है. वन विभाग का कहना है कि बाघ ने हाथी पर हमला कर घायल किया है.

बता दें कि, टाटा वन क्षेत्र के जंगल में एक हाथी घायल अवस्था में मिला. इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है. वन्य जीव प्रतिपालक के निर्देश के बाद कॉर्बेट टाइगर से पहुंचे वन्यजीव चिकित्सा के दल ने हाथी का उपचार शुरू कर दिया है.

वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त पराग मधुकर घकाते ने बताया कि फिलहाल हाथी को निगरानी में रखकर इलाज किया जा रहा है. हाथी के गतिविधियों पर वन कर्मियों और चिकित्सकों की टीम लगातार काम कर रही है. जिससे उसको किसी प्रकार का कोई नुकसान न पहुंच सके. उन्होंने बताया कि हाथी पर संभवत बाघ ने हमला किया है, क्योंकि उसपर बाघ के पंजों के निशान मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details