उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इंदिरा हृदयेश ने सरकार का किया समर्थन, कहा- गैरसैंण में ठंड से प्रभावित होती है कार्रवाई

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने गैरसैंण में विधानसभा सत्र नहीं कराए जाने का समर्थन किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि गैरसैंण में ज्यादा ठंड होने के कारण विधानसभा सत्र की कार्रवाई प्रभावित होती है.

इंदिरा हृदयेश ने गैरसैंण में विधानसभा सत्र न कराए जाने का किया समर्थन.

By

Published : Nov 25, 2019, 6:04 PM IST

हल्द्वानी: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भले ही गैरसैंण में शीतकालीन सत्र कराए जाने की बात कह रहे हों, लेकिन उनकी इस बात का नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश समर्थन नहीं कर रही हैं. इंदिरा हृदयेश ने गैरसैंण में ठंड का हवाला देते हुए कहा कि शीतकालीन सत्र को देहरादून और ग्रीष्मकालीन सत्र को गैरसैंण में ही कराना सही है.

इंदिरा हृदयेश ने गैरसैंण में विधानसभा सत्र न कराए जाने का किया समर्थन.

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बताया कि गैरसैंण में ठंड अधिक पड़ती है, जिसके कारण वहां शीतकालीन सत्र को कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सुरक्षाकर्मियों से लेकर विधानसभा स्टाफ भी कड़ाके की ठंड में अपने आप को असहज मानते हैं. गैरसैंण में अभी बुनियादी सुविधाओं का काफी अभाव है, जिसके चलते विधानसभा की कार्रवाई ठीक तरह से नहीं चल पाती है.

ये भी पढ़ें:खुशखबरी: देहरादून नगर निगम खोलेगा 100 वार्डों में जिम, टेंडर प्रक्रिया की कार्रवाई शुरू

वहीं, गैरसैंण में एक भी विधानसभा सत्र न कराए जाने के सवाल पर इंदिरा हृदयेश ने बताया कि सरकार का विषय है कि वो विधानसभा सत्र किस जगह पर कराती है.
बता दें कि आगामी 4 दिसंबर से शुरू होने जा रहा शीतकालीन सत्र को गैरसैंण में नहीं कराए जाने को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर कटाक्ष कर रहा है. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी गैरसैंण में विधानसभा सत्र नहीं कराए जाने को उत्तराखंड का अपमान बता चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details