हल्द्वानी: देवस्थानम् बोर्ड को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका को खारिज किया गया है. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि वह हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान करती हैं. लेकिन मंदिरों को सरकार द्वारा संचालित करने के फैसले का विरोध कर रहे पुजारियों और पंडों को उन्हें समर्थन है. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि सरकार के इस कदम से नाखुश सभी पुजारी समाज को सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए.
इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि वहां के पुजारी कई पीढ़ियों से पूजा-पाठ कर अपनी आजीविका चलाते हैं. लेकिन उसमें सरकार का दखल ठीक नहीं है. कई गांव भी पूजा-पाठ की बदौलत ही बसे हुए हैं. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट भी जा सकते हैं. लेकिन विपक्ष चारधाम के पुजारियों और अन्य पुरोहितों के साथ है.