उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM पर इंदिरा हृदयेश का पलटवार- 'मेरे पिता ने लड़ी आजादी की लड़ाई, न पढ़ाएं देशभक्ति का पाठ'

हल्द्वानी में सीएए कानून के विरोध में चल रहे प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. हृदयेश ने पलटवार कर कहा है कि देशभक्ति का पाठ उन्हें न पढ़ाएं.

haldwani news
त्रिवेंद्र और हृदयेश

By

Published : Jan 24, 2020, 7:57 PM IST

हल्द्वानीःनागरिकता संशोधन कानून को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बाद सूबे में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. मामले को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश खुलकर आमने-सामने आ गए हैं. बीते रोज जहां सीएम त्रिवेंद्र ने सवाल पूछा था कि हृदयेश तय करें कि पाकिस्तान की भाषा बोलनी है या हिंदुस्तान की. जिस पर इंदिरा हृदयेश ने पलटवार कर करारा जवाब दिया है.

मुख्यमंत्री और इंदिरा हृदयेश के बीच जुबानी जंग.

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि इस प्रदेश के मुख्यमंत्री से उन्हें देशभक्ति की भाषा नहीं सीखनी है. उनके पिता खुद देश की आजादी के नायक रहे हैं. गांधी जी की दांडी यात्रा में चोट लगने से उनकी मृत्यु हुई थी. साथ ही कहा कि गांधी जी की बायोग्राफी में भी उनके पिता पाठक जी का नाम है.

ये भी पढे़ंःCM त्रिवेंद्र बोले- इंदिरा हृदयेश तय करें पाकिस्तान की भाषा बोलनी है या हिंदुस्तान की

वहीं, इंदिरा हृदयेश ने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि ये बताएं कि उनके परिवार में किसने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी है. ऐसे में देशभक्ति का पाठ हमें न पढ़ाएं. साथ ही कहा कि असंसदीय और अमर्यादित बयान देना नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ बिल्कुल सही नहीं है. उन्हें ऐसी भाषा नहीं बोलनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details