हल्द्वानी: इंडियन ऑयल अब तेल गैस के साथ-साथ ऊर्जा के क्षेत्र में भी अहम भूमिका निभा रहा है. इंडियन ऑयल ने हल्दुचौड़ स्थित इंडियन ऑयल तेल डिपो में सोलर पावर ऊर्जा की स्थापना की है. जिससे प्लांट की बिजली की खपत को पूरा किया जा सकें. 64 लाख की लागत से इस सोलर पावर को लगाया गया है. इसके साथ ही खपत के बाद बची हुई बिजली को बिजली विभाग को दी रही है.
प्लांट के महाप्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि पर्यावरण के क्षेत्र में काम करते हुए इस तरह का सोलर पावर प्लांट लगाने की योजना बनाई गई. प्लांट के अंदर 150 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट लगाया गया है. जिसमें प्रति माह 17 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन किया जाता है. जिससे प्लांट में 70% बिजली की आपूर्ति की जाती है.