उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल के होटल कारोबारियों को नहीं है सरकार के आदेश की परवाह, कर्मचारियों का काटा वेतन - Even after the central government order, a hotel in Nainital cut the salaries of the employees

नैनी रिट्रीट होटल के द्वारा कर्मचारियों की तनख्वाह में कटौती कर दी गई, जिसके बाद होटल में काम करने वाले कर्मचारियों ने होटल प्रबंधन के खिलाफ मल्लीताल कोतवाली में तहरीर दी है.

नैनीताल के होटल कारोबारियों को नहीं है सरकार के आदेश की परवाह

By

Published : Apr 28, 2020, 11:32 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 10:39 AM IST

नैनीताल: जिले में स्थित नैनी रिट्रीट होटल ने लॉकडाउन के दौरान अपने कर्मचारियों की तनख्वाह में कटौती कर दी है. लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार ने सभी होटल मालिकों, फैक्ट्री स्वामियों को आदेश दिए थे कि किसी भी स्थिति में कर्मचारियों का वेतन न काटा जाए और न ही उनको नौकरी से निकाला जाए. लेकिन नैनी रिट्रीट होटल प्रबंधन को सरकार के आदेश की परवाह नहीं है, जिसके चलते आज होटल में काम करने वाले कर्मचारियों ने होटल प्रबंधन के खिलाफ मल्लीताल कोतवाली में तहरीर दी है.

कर्मचारियों का काटा वेतन.

बता दें, देश में कोरोना संक्रमण कि वजह से लॉकडाउन के चलते केंद्र सरकार ने सभी होटल मालिकों, फैक्ट्री स्वामियों को आदेश दिए थे कि किसी भी स्थिति में कर्मचारियों का वेतन न काटे जाए और न ही उनको नौकरी से निकाला जाए. बावजूद होटल प्रबंधन ने अपने करीब 20 कर्मचारियों के वेतन में कटौती कर दी, जिसके चलते अब इन कर्मचारियों के अप्रैल महीने के वेतन पर भी संशय बना हुआ है, इसी को देखते हुए होटल प्रबंधन के फैसले के बाद इन कर्मचारियों ने मल्लीताल कोतवाली में होटल प्रबंधन व मालिक के खिलाफ तहरीर दी है.

पढ़े-रमजान में कर्फ्यू वाले क्षेत्र में 3 घंटे की ढील, घर तक पहुंचाया जाएगा सामान

वहीं, पूरे मामले में मल्लीताल के कोतवाल अशोक कुमार सिंह का कहना है कि कर्मचारियों की तहरीर के आधार पर उचित कार्रवाई होगी. वहीं, उनके द्वारा होटल प्रबंधन से बात की गई है जो इन कर्मचारियों की तनख्वाह देने को तैयार हैं और होटल प्रबंधन 2 दिन के भीतर इन कर्मचारियों की पूरी तनख्वाह दे देगा.

Last Updated : Apr 29, 2020, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details