नैनीताल: जिले में स्थित नैनी रिट्रीट होटल ने लॉकडाउन के दौरान अपने कर्मचारियों की तनख्वाह में कटौती कर दी है. लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार ने सभी होटल मालिकों, फैक्ट्री स्वामियों को आदेश दिए थे कि किसी भी स्थिति में कर्मचारियों का वेतन न काटा जाए और न ही उनको नौकरी से निकाला जाए. लेकिन नैनी रिट्रीट होटल प्रबंधन को सरकार के आदेश की परवाह नहीं है, जिसके चलते आज होटल में काम करने वाले कर्मचारियों ने होटल प्रबंधन के खिलाफ मल्लीताल कोतवाली में तहरीर दी है.
बता दें, देश में कोरोना संक्रमण कि वजह से लॉकडाउन के चलते केंद्र सरकार ने सभी होटल मालिकों, फैक्ट्री स्वामियों को आदेश दिए थे कि किसी भी स्थिति में कर्मचारियों का वेतन न काटे जाए और न ही उनको नौकरी से निकाला जाए. बावजूद होटल प्रबंधन ने अपने करीब 20 कर्मचारियों के वेतन में कटौती कर दी, जिसके चलते अब इन कर्मचारियों के अप्रैल महीने के वेतन पर भी संशय बना हुआ है, इसी को देखते हुए होटल प्रबंधन के फैसले के बाद इन कर्मचारियों ने मल्लीताल कोतवाली में होटल प्रबंधन व मालिक के खिलाफ तहरीर दी है.