हल्द्वानी:उत्तराखंड उद्यान विभाग बागवानी से जुड़े किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं चला रहा है. इनसे किसान योजना का लाभ लेकर बागवानी के क्षेत्र में अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं. मानसून सीजन में बागवानी पौधारोपण को देखते हुए उद्यान विभाग मनरेगा योजना के तहत किसानों को निशुल्क आम, लीची, अमरूद और पपीते के पौधों का वितरण कर रहा है, जिससे किसान अधिक से अधिक बागवानी कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकें.
जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि वर्षा कालीन पौधारोपण के लिए विभाग को पौधारोपण का टारगेट मिल गया है. योजना के तहत नैनीताल जिले में 50 हेक्टेयर में आम, 45 हेक्टेयर में लीची, 12 हेक्टेयर में अमरूद, 5 हेक्टेयर में स्ट्रॉबेरी जबकि पपीते का 4 हेक्टेयर में पौधारोपण किया जाना है. योजना की जानकारी और प्रशिक्षण किसानों को दी जा रही है, जिससे अधिक से अधिक किसान योजना का लाभ ले सकें. इस योजना के अंतर्गत 5 एकड़ से कम खेती वाले और लघु सीमांत किसान फायदा उठा सकेंगे.
पढ़ें-उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मई में हो रही बर्फबारी, जड़ी-बूटियों पर मंडराया संकट, वैज्ञानिकों ने जताई चिंता