कालाढूंगी/ रामनगर: पूरे प्रदेश भर में रंगों का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. होली को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में कालाढूंगी और रामनगर में भी होली की धूम रही. इस दौरान ग्रामीणों ने मोटेश्वर धाम और गर्जिया मंदिर में भगवान से आशीर्वाद लिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने आसपास के क्षेत्रों में पहुंचकर होली का जश्न मनाया.
कालाढूंगी
कालाढूंगी में सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने मोटेश्वर धाम में भगवान का आशीर्वाद लिया. उसके बाद ग्रामीण होली का जश्न मनाया. ग्रामीणों का कहना है कि वो अपने हर शुभ कार्य की शुरुआत मोटेश्वर महादेव धाम के आशीवार्द लेकर करते हैं. होली की शुरुआत और समापन मोटेश्वर महादेव धाम के प्रांगण से करते हैं. प्राचीन समय से ये प्रथा चली आ रही है. मोटेश्वर महादेव मंदिर घने जंगलों में बसा है और मोटेश्वर महादेव की लिंग भी विशालकाय है. श्रद्धालुओं ने बताया कि जो सच्चे मन से महादेव की पूजा करता है, उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है.