उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यहां भगवान का आशीर्वाद लेने के बाद ही खेली जाती है होली, जानें क्यों - Holi in Kaladhungi

कालाढूंगी और रामनगर में धूमधाम से होली मनाया जा रहा है. जबकि, ग्रामीणों ने मंदिरों में देवी और देवताओं का आशीर्वाद लेकर होली मनाते है. पहले से चली आ रही प्रथा के अनुसार होली मनाते है.

etv bharat
होली का धूम

By

Published : Mar 10, 2020, 7:24 PM IST

कालाढूंगी/ रामनगर: पूरे प्रदेश भर में रंगों का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. होली को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में कालाढूंगी और रामनगर में भी होली की धूम रही. इस दौरान ग्रामीणों ने मोटेश्वर धाम और गर्जिया मंदिर में भगवान से आशीर्वाद लिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने आसपास के क्षेत्रों में पहुंचकर होली का जश्न मनाया.

कालाढूंगी और रामनगर में रंगों की बौछार

कालाढूंगी

कालाढूंगी में सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने मोटेश्वर धाम में भगवान का आशीर्वाद लिया. उसके बाद ग्रामीण होली का जश्न मनाया. ग्रामीणों का कहना है कि वो अपने हर शुभ कार्य की शुरुआत मोटेश्वर महादेव धाम के आशीवार्द लेकर करते हैं. होली की शुरुआत और समापन मोटेश्वर महादेव धाम के प्रांगण से करते हैं. प्राचीन समय से ये प्रथा चली आ रही है. मोटेश्वर महादेव मंदिर घने जंगलों में बसा है और मोटेश्वर महादेव की लिंग भी विशालकाय है. श्रद्धालुओं ने बताया कि जो सच्चे मन से महादेव की पूजा करता है, उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है.

ये भी पढ़ें:हल्द्वानीः गानों पर जमकर थिरकते नजर आए लोग, जमकर खेली होली

रामनगर

वहीं, रामनगर के आसपास के लोग गर्जिया देवी मंदिर में पहुंचकर आशीर्वाद लिया. होली मनाने आए लोगों का कहना है कि कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए शांत व धामिर्क स्थान में होली मनाया जा रहा है. भास्कर तिवारी का कहना है कि हम पिछले 10 सालों से लगातार होली पर्व पर साथियों के साथ गर्जिया देवी के मंदिर में आते हैं. साथ ही हुड़दंग से दूर यहां होली मनाने आते है. वहीं, होली मनाने आए अमित बेलवाल ने कहा कि कोसी नदी में स्नान करके गर्जिया माता के दर्शन करते है. साथ ही प्रेमपूर्वक होली मानकर यहां से प्रसाद लेकर वापसी करते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details