उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

HC का ऐतिहासिक फैसला: विवाहित बेटियों को मृतक आश्रित के तौर पर मिलेगी सरकारी नौकरी - सरकारी नौकरी

हाईकोर्ट की लार्जर बेंच ने विवाहित बेटियों को मृतक आश्रित कोटे के तहत परिवार का सदस्य मानते हुए कहा है सरकारी नौकरी का हकदार बताया है.

HC का ऐतिहासिक फैसला

By

Published : Mar 27, 2019, 7:40 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड हाई कोर्ट ने शादीशुदा बेटियों के हक को लेकर ऐतिहासिक फैसला दिया है. कोर्ट ने मृतक आश्रित कोटे में शामिल विवाहित बेटियों को सरकारी नौकरी दिए जाने के मामले में विवाहित बेटी को परिवार का सदस्य माना है. मुख्य न्यायधीश रमेश रंगनाथन, न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह व न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की फुल बेंच के समक्ष मामले की सुनवाई हुई थी.

पढ़ें-कार्यकर्ताओं ने नरेश बंसल का किया जोरदार स्वागत, कहा- प्रचंड बहुमत से फिर सत्ता में लौटगी मोदी सरकार

चमोली निवासी संतोष किमोठी ने हाई कोर्ट में एक याचिक दायर कर मृत आश्रित कोटे की नौकरी उनको दिए जाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिकाकर्ता ने कहा था कि उनके पिता ने सेवाकाल के दौरान ही उनकी शादी कर दी थी. शादी के कुछ समय बाद ही पिता की आकस्मिक मौत हो गई थी. उनके परिवार में पिता के अलावा कोई भी वरिष्ठ व्यक्ति कमाई करने वाला नहीं है. जिस कारण उनके परिजनों की सही से देखभाल नहीं हो पा रही है.

पढ़ें-बीजेपी विधायकों का झगड़ा पहुंचा थाने, चैंपियन समर्थकों के लिए FIR

संतोष किमोठी की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की एकलपीठ ने सरकार को आदेश दिए थे कि विवाहित बेटियों को भी सरकारी नौकरियों में परिवार की देखभाल के लिए मृतक आश्रित कोटे की नौकरी दी जाए. इसके खिलाफ सरकार ने विशेष अपील दायर की थी. एकलपीठ के इस आदेश को मुख्य न्यायधीश ने सुनवाई के लिए लार्जर बेंच को रेफर कर दिया था. जिसमें कहा गया था कि विवाहित बेटियों को सरकारी नौकरी दी जाए या नहीं? पूर्व में लार्जर बेंच ने सुनवाई के बाद निर्णय को सुरक्षित रख लिया था.

अब दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट की लार्जर बेंच ने विवाहित बेटियों को मृतक आश्रित कोटे के तहत परिवार का सदस्य मानते हुए कहा है सरकारी नौकरी का हकदार बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details