रामनगर: उत्तराखंड में रविवार को मौसम का बिगड़ा मिजाज लोगों पर कहर बनकर टूटा. आंधी-तूफान के कारण झिरना गांव में एक मकान की छत (टीन की चादर) उड़ गई. कई जगहों पर पेड़ भी धराशायी हो गए. हालांकि इस दौरान रामनगर में जनहानि नहीं हुई.
रामनगर में आंधी-तूफान से तबाही, कहीं छत उड़ी तो कहीं पेड़ धराशायी - रामनगर में बारिश और तूफान
उत्तराखंड में रविवार को आए आंधी-तूफान में कई घरों की टीन शेड उड़ गईं. कई कच्चे घरों की दीवारें गिरने से लोग हुए घायल हो गए.
पढ़ें-उत्तराखंड में फंसे पश्चिम बंगाल के 600 पर्यटक, ममता सरकार का ये चेहरा आया सामने
रामनगर में रविवार दोपहर को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. अचानक आए इस आंधी-तूफान से लोगों में डर पैदा हो गया. दिन में अंधेरा छा गया था. वहीं झिरना गांव में एक मकान की छत उड़ गई. इस दौरान घर में मोनू, उसकी पत्नी और दो बच्चे मौजूद थे, हालांकि जैसे-तैसे मोनू ने अपनी पत्नी और बच्चों को बचा लिया. मोनू और उसकी पत्नी की थोड़ी चोट भी आई है. मोनू ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.