उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सहायक वन संरक्षक भर्ती: 12 अप्रैल को HC में प्रमुख वन संरक्षक की पेशी - Hearing in the case of assistant forest guard Examination

सहायक वन संरक्षक भर्ती मामले में हाईकोर्ट ने प्रमुख वन संरक्षक को पेश होने का आदेश दिया है.

assistant-forest-guard-examination
सहायक वन संरक्षक भर्ती

By

Published : Mar 25, 2021, 7:38 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड में होने वाली सहायक वन संरक्षक भर्ती प्रक्रिया मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान की खंडपीठ ने पूरे मामले में उत्तराखंड के प्रमुख वन संरक्षक को हाईकोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होकर जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.

12 अप्रैल को HC में प्रमुख वन संरक्षक की पेशी

आपको बता दें कि उत्तराखंड रेंजर्स एसोसिएशन द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा गया कि राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा 30 जुलाई 2019 को सहायक वन संरक्षक (एसीएएफ) के 45 पदों के लिए सीधी भर्ती निकाली गई थी, जो गलत है. क्योंकि इस भर्ती प्रक्रिया से विभाग की प्रमोशन प्रक्रिया पर असर पड़ेगा. लिहाजा आधे पदों को प्रमोशन और आधे पदों को सीधी भर्ती प्रक्रिया से भरा जाए.

ये भी पढ़ें:वन गुर्जर विस्थापन मामलाः हाई कोर्ट ने राज्य सरकार के दोबारा मांगा जवाब

मामले को गंभीरता से लेते हुए हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान की खंडपीठ ने उत्तराखंड वन विभाग के प्रमुख वन संरक्षक को 12 अप्रैल को नैनीताल हाईकोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होकर जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं. मामले की अगली सुनवाई अब 12 अप्रैल को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details