उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की 65 साल से ऊपर के प्रवासियों की रैंडम सैंपलिंग - Migrant

65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने की ज्यादा संभावनाएं बनी हुई है, ऐसे में शासन ने निर्देश जारी किया है कि 65 वर्ष से अधिक उम्र का जो भी प्रवासी उत्तराखंड पहुंचता है उसका रैंडम सैंपलिंग अवश्य की जाए.

Haldwani
स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की 65 साल से ऊपर के प्रवासियों की रैंडम सैंपलिंग

By

Published : May 17, 2020, 4:42 PM IST

Updated : May 17, 2020, 6:27 PM IST

हल्द्वानी: शासन के निर्देश के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने 65 साल से अधिक उम्र वाले प्रवासियों का रैंडम सैंपलिंग करना शुरू कर दिया है, जिसके लिए जिला प्रशासन ने जनपद में पांच कलेक्शन सेंटर बनाए हैं. यही नहीं कुमाऊं में ट्रेनों और बसों के माध्यम से बाहर से आने वाले 65 साल से ऊपर के प्रवासियों का रैंडम सैंपलिंग उनके जनपदों में किया जाएगा.

स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की 65 साल से ऊपर के प्रवासियों की रैंडम सैंपलिंग

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा है कि शासन के निर्देश के बाद 65 वर्ष से ऊपर के सभी प्रवासियों का रैंडम सैंपलिंग का काम शुरू कर दिया गया है. नैनीताल जनपद के लिए गरमपानी, रामनगर, बेतालघाट, मोटाहल्दू, सुशीला तिवारी अस्पताल में कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं.

पढ़े-क्या क्वारंटाइन शख्स की पत्नी होना गुनाह? अस्पताल में घंटों तड़पती रही प्रेग्नेंट महिला

उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की सैंपलिंग टीम गठित की गई है जो अलग-अलग क्षेत्रों में बाहर से आने वाले प्रवासियों की सैंपलिंग कर रही है और साथ ही रैंडम सैंपलिंग के साथ-साथ उन सभी को फैसिलिटी क्वारंटाइन भी किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि कलेक्शन सेंटर के माध्यम से सैंपलिंग रिपोर्ट सुशीला तिवारी अस्पताल को भेजा जा रहा है.

पढ़े-मुंबई में फंसे उत्तराखंड के कई युवा, राज्य सरकार से लगाई मदद की गुहार

जिलाधिकारी ने बताया कि अन्य संदिग्ध प्रवासियों की 5% से 10% तक रैंडम सैंपलिंग किए जा रहे हैं जबकि 65 वर्ष से अधिक उम्र वाले प्रवासियों का शत प्रतिशत रैंडम सैंपलिंग किया जा रहा है.

Last Updated : May 17, 2020, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details