उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गन्ना बकाया भुगतान पर सियासत शुरू, कल विधानसभा के आगे धरना देंगे हरीश रावत - उत्तराखंड चीनी मिल न्यूज

गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को लेकर हरीश रावत ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हरीश रावत प्रदेश के गन्ना किसानों के लिए 5 दिसंबर से विधानसभा के बाहर धरना देने जा रहे हैं.

haldwani
गन्ना बकाया भुगतान पर सियासत

By

Published : Dec 4, 2019, 10:06 AM IST

हल्द्वानी:किसानों के गन्ना बकाया भुगतान पर राजनीति शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत गुरुवार यानी 5 दिसंबर को देहरादून में विधानसभा के बाहर बकाया भुगतान को लेकर धरना देंगे. गन्ना किसानों का पिछले साल का बकाया ₹167 करोड़ रुपये है, जबकि इस वर्ष गन्ना पेराई सत्र शुरू हो चुका है.

गन्ना बकाया भुगतान पर सियासत.

इस मामले में गन्ना आयुक्त ललित मोहन रयाल का कहना है कि गन्ना किसानों के पिछले भुगतान को लेकर विभाग गंभीर है. पिछले पेराई सत्र के ₹1170 करोड़ के भुगतान में ₹1003 करोड़ का भुगतान किसानों को किया जा चुका है, जबकि अभी भी ₹167 करोड़ बकाया है. उन्होंने कहा कि किसानों के गन्ना भुगतान के लिए सरकार द्वारा व्यवस्था की जा रही है. उम्मीद है, जल्द ही किसानों का भुगतान कर दिया जाएगा.

पढ़ें- जो काम सरकार 6 साल में नहीं कर पाई, गुलदार ने 6 महीने में कर दिखाया

इन चीनी मिलों पर बकाया

चीनी मिल का नाम बकाया रुपये
इकबालपुर (निजी चीनी मिल) ₹109 करोड़
उत्तम शुगर मिल, हरिद्वार ₹15 करोड़
सरकारी चीनी मिल ₹43 करोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details