उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

व्यवहारिकता और विज्ञान से भरपूर है हरेला पर्व

हरेला एक हिंदू त्योहार है जो मूल रूप से उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में मनाया जाता है. हरेला व्यवहारिकता और विज्ञान से भरपूर त्योहार है.

harela-festival-is-full-of-practicality-and-science
व्यवहारिकता और विज्ञान से भरपूर है हरेला पर्व

By

Published : Jul 16, 2020, 9:44 PM IST

नैनीताल: गुरुवार को प्रदेश में बड़ी धूमधाम से हरेला पर्व मनाया गया. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरेला पर्व के मौके पर मुख्यमंत्री आवास में पौधा लगाया. यह त्योहार संपन्नता, हरियाली, पशुपालन और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है. श्रावण मास में हरेला पूजने के बाद पौधे लगाए जाने की परंपरा रही है. पौराणिक काल देवभूमि में हर तीज त्योहार के नियम बनाए गये हैं. उनमें व्यवहारिकता और विज्ञान का भरपूर उपयोग किया गया है. हरेला इसी को चरितार्थ करता है.

हरेला नई ऋतु के शुरू होने की सूचना देता है. यह त्योहार हिंदी सौर पंचांग की तिथियों के अनुसार मनाए जाता है. हरेला आमतौर पर हर साल में तीन बार मनाया जाता है. पहला शीत ऋतु की शुरुआत अश्विनी मास में जिसमें अश्विनी मास की दशमी को हरेला मनाया जाता है, दूसरा ग्रीष्म ऋतु के शुरुआत चैत्र मास में और चैत्र मास की नवमी को, तीसरा वर्षा ऋतु की शुरुआत श्रावण मास में यानी श्रावण मास की एक गते को हरेला मनाया जाता है.

व्यवहारिकता और विज्ञान से भरपूर है हरेला पर्व

पढ़ें-विदेशी छात्रों से मारपीट का मामला, NSUI ने कॉलेज मैनेजमेंट के खिलाफ किया प्रदर्शन

उत्तराखंड में देवाधिदेव महादेव शिव की विशेष अनुकंपा है. इस क्षेत्र में उनका वास और ससुराल होने के कारण यहां के लोगों में उनके प्रति विशेष श्रद्धा और आदर का भाव है. इसीलिए श्रावण मास के हरेले का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है. श्रावण मास के हरेले के दिन शिव परिवार की मूर्तियां बनाई जाती हैं. जिन्हें स्थानीय भाषा में डिकारे कहा जाता है, जो शुद्ध मिट्टी की से बनाई जाती हैं. इन आकृति को प्राकृतिक रंगों से शिव परिवार की प्रतिमा का आकार दिया जाता है. आज इन मूर्तियों की पूजा की जाती है.

पढ़ें-कर्मचारियों को पांच साल तक बिना वेतन के छुट्टी पर भेजेगा एअर इंडिया

हरीनाथ शब्द का अर्थ हरियाली से है. हरेले के 9 दिन पहले घर के भीतर या मंदिर में सात प्रकार के अनाज गेहूं, मक्का, जौ, सरसों, उड़द समेत अन्य प्रकार के फसलों को एक टोकरी में बोया जाता है. जिनका 7 दिन तक विशेष ध्यान रखा जाता है. जिसके बाद आज हरेले के दिन इस फसल को काटा जाता है. किसानों के लिए यह त्योहार विशेष है.

पढ़ें-उत्तरकाशी प्रशासन के लिए नई पहेली, किसने खोदी वरुणावत पर्वत की तलहटी?

उत्तराखंड में हरेले के त्योहार को पौधरोपण त्योहार के रूप में भी मनाया जाता है. श्रावण मास के हरेले त्योहार के दिन घर-घर में हरेले पूजे जाने के बाद एक-एक पौधा अनिवार्य रूप से लगाने की परंपरा है. माना जाता है कि इस दिन किसी भी पेड़ की टहनी को मिट्टी में रोपित कर दिया जाए तो 5 दिन बाद उसमें जड़ निकल आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details