हल्द्वानी: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत पर कटाक्ष करते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट की है. हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड के पारंपरिक अनाज जो विलुप्ति की कगार पर हैं, अगर उन्हें प्रमोट करने को बंशीधर भगत ने नौटंकी कहा था, जो मंडुवा कभी ₹5 किलो बिक था वह अब ₹40 किलो बिक रहा है. जबकि, गींठी ₹60 किलो बिक रही है. साथ ही इनकी बाजार में लगातार डिमांड बढ़ रही है.
हरीश रावत ने कहना है कि जिस गींठी को लोग जानते नहीं थे, वो गींठी आज ₹60 किलो भी उत्तराखंड के बाजार में लोगों को मिल नहीं पा रही है और भी बहुत सारे उत्पाद हैं. जिनकी कीमत अब बढ़ने लगी है और बंशीधर भगत इसे मेरा नाटक कहते हैं. हमने मडुंआ, चौलाई, राजमा, काले भट्ट, मास, इन सबके लिये न्यूनतम खरीद मूल्य के साथ-साथ बोनस की योजना भी शुरू की थी. लेकिन जब बीजेपी सरकार आई तो आपने बोनस की योजना को समाप्त कर दिया.