उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना का असर: बंद रहे मंदिरों के कपाट, पुजारियों ने की पूजा अर्चना - Siddha Peetha Shri Balaji Temple

प्रदेश में कोरोना वारयस से लड़ने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में बुधवार यानि आज मंदिर के कपाट बंद कर पुजारियों द्वारा हनुमान जंयती मनाई गई.

Ramnagar
हनुमान जयंती पर श्रद्धालुओं के लिए बंद रहे कपाट

By

Published : Apr 8, 2020, 8:08 PM IST

रामनगर: लॉकडाउन के कारण क्षेत्र में स्थित सिद्ध पीठ श्री बालाजी मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए बंद है. ऐसे में बुधवार को हनुमान जंयती पर मंदिर के पुजारियों द्वारा बाबा का चोला श्रृंगार कर पूजा अर्चना की गई.

इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि सिद्धपीठ श्री बालाजी मंदिर कोसी घाट रामनगर मंदिर सहित अन्य मंदिरों के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए बंद हैं. बुधवार को बालाजी मंदिर में पुजारियों की ओर से बाबा का श्रृंगार, हवन, सुंदर कांड और हनुमान चालीसा सहित आरती का आयोजन किया गया. हनुमान भक्तों ने घरों में ही बजरंग बली की भक्ति व पूजा की.

बंद रहे मंदिरों के कपाट.

ये भी पढ़ें:रेलवे ने चलाई पार्सल स्पेशल ट्रेन, अब आसानी से मंगवा सकेंगे सामान

बता दें कि लॉकडाउन के चलते इस बार हनुमान जयंती पर होने वाले सभी कार्यक्रम रद कर दिए गए हैं. हर वर्ष बालाजी मंदिर कोसी घाट रामनगर में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर भव्य शोभा यात्रा व झांकियों का प्रदर्शन होता था. लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 21 दिनों का लॉकडाउन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details