रामनगर: लॉकडाउन के कारण क्षेत्र में स्थित सिद्ध पीठ श्री बालाजी मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए बंद है. ऐसे में बुधवार को हनुमान जंयती पर मंदिर के पुजारियों द्वारा बाबा का चोला श्रृंगार कर पूजा अर्चना की गई.
इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि सिद्धपीठ श्री बालाजी मंदिर कोसी घाट रामनगर मंदिर सहित अन्य मंदिरों के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए बंद हैं. बुधवार को बालाजी मंदिर में पुजारियों की ओर से बाबा का श्रृंगार, हवन, सुंदर कांड और हनुमान चालीसा सहित आरती का आयोजन किया गया. हनुमान भक्तों ने घरों में ही बजरंग बली की भक्ति व पूजा की.