उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी के आदमखोर तेंदुए को लगी गोली, घायल होकर जंगल में भागा - घायल हुआ तेंदुआ

आदमखोर तेंदुए को देर रात वन विभाग की टीम के साथ शिकारी विपिन सिंह ने रानीबाग एचएमटी फैक्ट्री के पास गोली मार दी. गोली लगने से तेंदुआ घायल होकर जंगल की तरफ भाग गया है. वन विभाग की टीम घायल तेंदुए की तलाश में जुटी है.

etv bharat
घायल आदमखोर तेंदुआ को पकड़ने के लिए वन विभाग कर रही तलाश

By

Published : Jul 14, 2020, 9:02 AM IST

Updated : Jul 19, 2020, 12:05 PM IST

हल्द्वानी :काठगोदाम के रानीबाग क्षेत्र में दो महिलाओं को निवाला बना चुके आदमखोर तेंदुए को देर रात वन विभाग की टीम के साथ शिकारी विपिन सिंह ने रानीबाग एचएमटी फैक्ट्री के पास गोली मारी. गोली लगने से तेंदुआ घायल होकर जंगल की ओर भाग गया. वन विभाग की टीम ने घायल तेंदुए की तलाश कर रही है.

बता दें कि वन विभाग की टीम ने आदमखोर तेंदुए को मारने के लिए पूर्व सैनिक विपिन सिंह को तैनात किया है. तेंदुए के खात्मे के लिए वन विभाग ने एक और नामी शिकारी पौड़ी निवासी जॉय हुकिल को बुलाया. लेकिन देर रात आदमखोर तेंदुए को वन विभाग की टीम के साथ शिकारी विपिन सिंह ने रानीबाग एचएमटी फैक्ट्री के पास गोली मार दी. गोली लगने से तेंदुआ घायल होकर जंगल की ओर भागा है. वन विभाग की टीम अब घायल तेंदुए की तलाश कर रही है.

वन विभाग ने उत्तराखंड के मशहूर शिकारी और 52 गुलदार और दो बाघों को ढेर करने वाले लखपत रावत को भी बुलाया था. इस बीच देर रात पूर्व सैनिक विपिन सिंह ने आदमखोर तेंदुए को गोली मार दी है.

गौरतलब है कि काठगोदाम के रानीबाग क्षेत्र के रामनगर और नैनीताल वन क्षेत्र के अंतर्गत जंगलों में आदमखोर तेंदुआ घूम रहा था. दोनों क्षेत्रों के वन अधिकारी तेंदुए के खात्मे के लिए दिन-रात वन विभाग की टीम के साथ गश्त कर रहे थे.

ये भी पढ़ें:राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में मिलेंगे गेहूं और चना दाल

वहीं बताया जा रहा है कि आदमखोर तेंदुए ने रानीबाग की सड़क पर फिर सोमवार सुबह एक राहगीर पर झपट्टा मार दिया था, लेकिन राहगीर किसी तरह तेंदुए के चंगुल से बचकर भाग निकला था. घायल राहगीर का अस्पताल में उपचार किया गया. इसके बाद देर रात पूर्व सैनिक विपिन सिंह ने तेंदुए को गोली मार दी. घायल तेंदुआ जंगल में भाग गया.

Last Updated : Jul 19, 2020, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details