हल्द्वानी: बनभूलपुरा इंदिरानगर के मलिक का बगीचा निवासी युवक की उत्तर प्रदेश पीलीभीत में बदमाश ने चाकू से गला रेतकर दिनदहाड़े हत्या कर दी. युवक की हत्या के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा युवक पीलीभीत में ठेकेदारी का काम करता था, जहां बदमाश ने उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक इब्राहिम (35 वर्ष) हल्द्वानी का रहने वाला था. इब्राहिम नवाबगंज से ईको कार से होकर पीलीभीत आया था. उसके साथ हत्यारे भी कार में ही बैठे थे. पीलीभीत के नौगांवा चौराहे के पास स्थित शारदा अस्पताल के पास अज्ञात बदमाश ने इब्राहिम के गले पर चाकू से वार कर दिया और खून से लथपथ इब्राहिम को सड़क पर छोड़कर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल इब्राहिम को अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें:VPDO पेपर लीक मामले में आरएमएस कंपनी का CEO गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा जेल