उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: 135 साल पुरानी ब्रिटिश धरोहर का जल्द होगा जीर्णोंद्धार - हल्द्वानी तहसील का जीर्णोद्धार समाचार

हल्द्वानी तहसील प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल गई है. पुरानी तहसील को हटाकर वहां पर नई हाईटेक तहसील के साथ-साथ कई अन्य सरकारी उपक्रमों का प्रोजेक्ट बनाकर शासन को भेजा गया है.

haldwani tehsil news, हल्द्वानी तहसील समाचार
हाईटेक होगी तहसील.

By

Published : Feb 11, 2020, 7:36 AM IST

हल्द्वानी:कई दशकों से अपनी किस्मत बदलने का इंतजार कर रही हल्द्वानी की तहसील के दिन जल्द बदलने वाले हैं. लंबे समय से नई तहसील प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में जाने के बाद अब निर्माण के लिए हरी झंडी मिल गई है. जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि पुरानी तहसील को हटाकर वहां पर नई हाईटेक तहसील के साथ-साथ कई अन्य सरकारी उपक्रमों का प्रोजेक्ट बनाकर शासन को भेजा गया है.

हाईटेक होगी तहसील.

उन्होंने बताया कि नई तहसील की डीपीआर से लेकर प्रोजेक्ट रिपोर्ट तक शासन को भेज दी गई है. जल्द ही शासन से बजट की स्वीकृति मिलने की उम्मीद है कि नई तहसील का कार्य शुरू हो जाएगा. बता दें कि ब्रिटिश काल में 135 साल पहले बनी हल्द्वानी तहसील की इमारत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. वहां के कर्मचारी डर के साए में तहसील भवन में काम करते को मजबूर हैं. तहसील की हालत ऐसी हो गई है कि कभी भी वह भर-भराकर ढह सकती है .

यह भी पढ़ें-पुलिस के इस अभियान से 185 घरों की लौटी मुस्कान, जनता कर रही वाहवाही

गौरतलब है कि कुमाऊं की सबसे पुरानी तहसील में न सिर्फ दशको पुराने रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने होने की चुनौती है. बल्कि, हल्द्वानी जैसे हाईटेक शहर में जर्जर तहसील होना सरकार और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details