उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर 28812 वाहनों का चालान, वसूला 6 करोड़ से अधिक का राजस्व - परिवहन विभाग

Haldwani RTO Office ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने पर आरटीओ द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है. विगत वर्ष की चालानी कार्रवाई की तुलना में इस साल दोगुना राजस्व वसूला गया है. इस साल अप्रैल से अगस्त माह तक नैनीताल,उधम सिंह नगर और चंपावत जिले में परिवहन विभाग ने 28812 छोटी-बड़ी गाड़ियों का चालान किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 26, 2023, 11:02 AM IST

Updated : Sep 26, 2023, 11:16 AM IST

ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर आरटीओ की कार्रवाई

हल्द्वानी: परिवहन विभाग ने यातायात के नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस वर्ष परिवहन विभाग ने अप्रैल से अगस्त महीना में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर 28812 वाहनों का चालान किया है. जबकि 1184 वाहनों को सीज करते हुए 6 करोड़ 14 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है.

हल्द्वानी परिवहन विभाग संभाग के आरटीओ (प्रवर्तन) एनफोर्समेंट नंदकिशोर ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा इस वित्तीय वर्ष अप्रैल माह से लेकर अगस्त माह तक हल्द्वानी संभाग अंतर्गत नैनीताल,उधम सिंह नगर और चंपावत जिले में परिवहन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के तहत 28812 छोटी-बड़ी गाड़ियों का चालान किया गया है. जबकि 1184 वाहनों को सीज की कार्रवा की गई है.कार्रवाई के तहत 9997 बड़े भार वाहनों का चालान, जबकि 1810 वाहनों के फिटनेस नहीं पाए गए, जबकि 5847 बिना लाइसेंस वाहन चलाते पकड़े गए. 5334 ओवरलोड वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.
पढ़ें-हल्द्वानीः स्कूल बस हादसे के बाद जागा प्रशासन, 16 बसों का चालान, 3 सीज

कार्रवाई में 43 रोडवेज की बसें भी शामिल हैं. बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले 7133 लोगों का भी चालान किया गया है. जबकि 513 कार्रवाई वाहन चलाने के दौरान मोबाइल प्रयोग पर की गई. उन्होंने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस बार परिवहन विभाग द्वारा बेहतर काम करते हुए 80% अधिक चालान की कार्रवाई की गई है. साथ ही चालान से राजस्व में दोगुना की वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष 2022 में अप्रैल से लेकर अगस्त माह तक 17532 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर 3 करोड़ 39 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया था.
पढ़ें-मसूरी में हूटर बजाकर हुड़दंग मचा रहे थे पर्यटक, पुलिस ने कार की सीज

जबकि इस वर्ष 2023 में अप्रैल से लेकर अगस्त माह तक 29996 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 करोड़ 14 लाख रुपए राजस्व की प्राप्ति की गई है. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए संभाग अंतर्गत 13 टीमें बनाई गई हैं. प्रवर्तन अधिकारियों को अनिवार्य रूप से चेकिंग करने, दुर्घटना से संबंधित स्थलों का निरीक्षण करने ओवरस्पीड और ओवरलोडिंग वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई बढ़ाने, पर्वतीय क्षेत्रों के सभी मार्गों पर चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं. जिससे सड़क हादसों को रोका जा सके.

Last Updated : Sep 26, 2023, 11:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details