हल्द्वानीः गौला नदी के तेज बहाव से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर खतरा मंडराने लगा है. पहाड़ों पर भारी बारिश के चलते नदी उफान पर है. हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पहले ही भूस्खलन से क्षतिग्रस्त है. अब ट्रैक के नीचे से लगातार भू कटाव हो रहा है. हालांकि, रेलवे ट्रैक बचाने के लिए रेलवे काफी दिनों से प्रयास कर रहा है, लेकिन रेलवे प्रशासन को सफलता नहीं मिल पा रही है.
रेलवे ट्रैक के नीचे से सुरक्षा दीवार बनाने का काम हो रहा था, लेकिन दो दिनों से हो रहे मूसलाधार बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक के काम को नुकसान पहुंचा है. रेलवे ने ट्रैक को बचाने के लिए तिरपाल का सहारा लिया था, लेकिन बारिश ने तिरपाल को भी ध्वस्त कर दिया है. रेलवे के कर्मचारी ट्रैक को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं. यहां तक की रेलवे ट्रैक को रस्सी के सहारे बांधकर रोका गया है. जिससे रेलवे ट्रैक नदी में न समाए.
संबंधित खबरें पढ़ेंःगौला नदी से रेलवे लाइन को खतरा! ट्रैक 3 से ट्रेनों का संचालन बंद