उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

LOCKDOWN: दो शराब कारोबारी समेत एक सेल्समैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज - हल्द्वानी न्यूज

हल्द्वानी में शासन की गाइडलाइन नहीं पालन किए जाने पर हल्द्वानी पुलिस ने दो शराब कारोबारियों और सेल्समैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

LOCKDOWN
भीड़

By

Published : May 4, 2020, 11:46 PM IST

Updated : May 5, 2020, 10:09 AM IST

हल्द्वानी:लॉकडाउन के बीच सरकार के निर्देश के बाद सभी शराब की दुकानें खोलने के आदेश दिए गए हैं. लॉकडाउन तीसरे चरण के पहले दिन ही हल्द्वानी शहर में दो शराब की दुकान खुली रहने से सुबह से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई गईं. ऐसे में हालात को देखते हुए पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग किया. वहीं, हल्द्वानी पुलिस ने दो शराब कारोबारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

बता दें कि शराब कारोबारी कोरोना संक्रामक रोकने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की थी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने आज हल्द्वानी कोतवाली में शहर के दोनों शराब कारोबारी भगवती बिष्ट और हरीश सिंह बडोला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही शराब दुकान में काम करने वाले सेल्स मैन के खिलाफ भी लॉकडाउन का उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किया है.

पढ़ें:लॉकडाउनः अमनमणि त्रिपाठी मामले में पुलिस ने किया ये खुलासा, बुरे फंस सकते हैं विधायक

गौरतलब है कि शासन के आदेश के पहले दिन हल्द्वानी शहर के मंगल पड़ाव और सरस मार्केट स्थित दोनों शराब की दुकानें खुली थीं. ऐसे में भीड़ और सोशल डिस्टेंस पालन नहीं किए जाने के बाद पुलिस ने 5 घंटे के अंदर ही दोनों शराब की दुकानों को बंद करा दिया था.

Last Updated : May 5, 2020, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details