उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में आंखों में मिर्च पाउडर डालकर की लूटने की कोशिश, गिरफ्तार

हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रोड स्थित हार्डवेयर कारोबारी से 2 लाख रुपए लूटने की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मोहम्मद अमन नाम के इस लुटेरे ने कारोबारी की आंख में मिर्च पाउडर झोंककर लूटने की कोशिश की थी.

हल्द्वानी
हल्द्वानी

By

Published : Apr 4, 2022, 4:11 PM IST

हल्द्वानी: हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रोड स्थित हार्डवेयर कारोबारी से 29 मार्च की रात आंख में मिर्ची डालकर 2 लाख रुपए लूटने की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयोग की गई बाइक को भी बरामद किया है. पूरे मामले में पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 393 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है. एसपी सिटी हरबंस सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घटना में प्रयोग एक बाइक को भी बरामद किया गया.

बताया जा रहा है कि रामपुर रोड निवासी हार्डवेयर कारोबारी सौरभ मित्तल 29 मार्च को दुकान बंद करने के बाद देर रात स्कूटी से अपने घर को जा रहे थे. इसी दौरान सरगम सिनेमा के सामने बदमाशों द्वारा उनकी स्कूटी के आगे बाइक लगाकर आंख में मिर्ची डालकर नोटों से भरा बैग छीनने की कोशिश की गई. लेकिन सौरभ मित्तल हेलमेट पहने हुए थे.

पढ़ें: देहरादून की पुष्पा मुंजियाल ने राहुल गांधी के नाम की अपनी सारी संपत्ति, कोर्ट में पेश किया वसीयतनामा

जिससे बदमाश उनकी आंखों में मिर्ची नहीं डाल पाए. इस दौरान हो-हल्ला होने पर बदमाश भाग गए. पूरे मामले में पीड़ित ने कोतवाली पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी खंगालने के बाद मोहम्मद अमन निवासी अंसारी कॉलोनी थाना काठगोदाम नाम के एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details