हल्द्वानी: 25 जनवरी को बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में वार्ड नंबर 26 में सफाई के दौरान सफाईकर्मियों से मारपीट की गई थी, अब मामले में मारपीट के मुख्य आरोपी नदीम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है. आपको बता दें कि मुख्य आरोपी नदीम पहले से ही हत्या मामले में जमानत पर था. वहीं, मारपीट मामले में पुलिस के पकड़ से अभी भी दो आरोपी फरार चल रहे हैं.
वनभूलपुरा थाना प्रभारी यूनुस ने बताया कि 25 जनवरी को सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट मामले में वार्ड नंबर 26 निवासी नदीम के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 332, 353, और 186 आईपीसी और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. ममाले में आरोपी घटना के दिन से ही फरार चल रहा था. मुख्य आरोपी नदीम को उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया है.